इस महीने लॉन्च होंगे Infinix के दो धांसू स्मार्टफोन और Zerobook Ultra लैपटॉप, जानें क्या होगा इसमें खास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 16, 2023, 09:48 AM IST

Infinix Smartphones

Infinix के इन स्मार्टफोन्स में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 5000mAh की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा.

डीएनए हिंदीः Infinix इस महीने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग में है. इन स्मार्टफोन्स का नाम Infinix Note 12i 2022 और Infinix Zero 5G 2023 है. इन स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी Zerobook Ultra कंज्यूमर नोटबुक से भी पर्दा उठाएगी. तो चलिए जानते हैं इन सभी प्रोडक्ट्स के फीचर्स के बारे में...

Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट से पावर्ड होगा और इसें 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिल सकता है. इसके साथ ही इसमें 5GB स्टोरेज को वर्चुअल रैम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर चलेगा. इसके डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसमें 6.78 इंच का FHD+ IPS LCD पैनल मिलेगा जो  120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैम्पलिंग रेट के साथ आएगा. इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जौ  33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. वहीं रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही इसके साइड में फिंगरप्रिंट रीडर और हेडफोन जैक भी मिलेगा. 

Infinix Note 12i (2022) के फीचर्स

Infinix Note 12i स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC से पावर्ड होगा और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा. यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है. Note 12i में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें भी आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

इस फोन के रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और QVGA AI लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, स्टीरियो स्पीकर और एक हेडफोन जैक भी है.

Infinix Zerobook Ultra के फीचर्स

Infinix Zerobook Ultra में Intel के Iris Xe ग्राफिक्स के साथ Intel Core i9-12900H प्रोसेसर मिल सकता है. लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है. इसमें 70Whr की बैटरी मिलेगी और यह 100W टाइप-सी पावर एडॉप्टर के साथ आएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

infinix Tech News Tech News In Hindi