डीएनए हिंदी: पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीदा है तब से प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव हो रहे हैं. इसके चलते ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के फीचर्स में भी काफी फैसले हुए हैं. इसके बाद अब उन्होंने दावा किया है कि ट्विटर पर नए साल से अधिक फीचर्स मिलेंगे. मस्क ने कहा है कि इससे यूजर्स का ट्विटर पर एक्सपीरियंस और अधिक कमाल का होगा.
दरअसल, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया कि 2023 में एक नया जेस्चर-बेस्ड नेविगेशन आ रहा है. इसके चलते नया नेविगेशन सिस्टम यूजर्स को रिकॉमेंडेड ट्वीट्स, ट्रेंड्स और टॉपिक्स पर ले जाने के लिए साइड स्वाइप करने की अनुमति देगा. इसके साथ ही फोलो किए गए ट्वीट्स, ट्रेंड्स, टॉपिक्स के बीच स्विच करने की अनुमित देगा जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतरीन होगा.
क्या अभी भी नहीं आ रहा जियो 5जी का नेटवर्क, फॉलो करें ये आसान ट्रिक्स
हाल ही में ट्विटर के लगभग 40 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ था. डाटा लीक होने के बाद उसे डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. चोरी हुए डाटा में यूजर्स के नाम, ईमेल आईडी, फॉलोअर्स की संख्या और यूजर्स के फोन नंबर तक शामिल हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा भी खतरे में आई है.
Whatsapp Alert: 1 जनवरी 2023 से इन 49 Android और Iphones पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप, देखें पूरी लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डाटा लीक में भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के अकाउंट्स का डाटा भी शामिल है. इससे पहले ट्विटर के करीब 5.4 मिलियन यानी 54 लाख यूजर्स का निजी डाटा लीक हुआ था. हालांकि मस्क का कहना है कि यूजर्स की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.