ये बड़ी कंपनी अब भी नहीं दे रही है 5G नेटवर्क, क्या आप भी मोबाइल पर चलाते हैं इसी का SIM

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 10, 2023, 09:04 AM IST

5G service

वर्तमान में Reliance Jio 85 शहरों में और Airtel 5G Plus 22 शहरों 5G में अपनी सर्विस दे रही है. वहीं Vi ने अभी तक इसकी शुरुआत तक नहीं की है.

डीएनए हिंदीः एक ओर जहां Airtel और Jio तेजी से 5G सर्विस की लॉन्चिंग कर रहे हैं वहीं वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से अभी तक इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन Telecom Talk की एक रिपोर्ट के मुताबिक में इस बात का दावा किया गया है कि कंपनी ने दिल्ली में 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया है. 

Telecom Talk रिपोर्ट में एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा गया है कि Vi ने दिल्ली में अपने 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. दरअसल इस रिपोर्ट में @ZubairKh88 नाम के एक ट्विटर यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें उसने Vi कस्टमर केयर से 5G के रोलआउट होने को लेकर सवाल किया था. इसपर जवाब देते हुए कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव ने लिखा, “हाय जुबैर! मैं आपकी सहायता करने के लिए यहां हूं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि वर्तमान में दिल्ली ही एक ऐसा शहर है जहां 5G उपलब्ध है. Vi कई शहरों में 5G लाने के लिए सक्रिय रूप से अपने भागीदारों के साथ काम कर रहा है. किसी और सहायता के लिए, कृपया हमें वापस लिखें." हालांकि, जब हमने वोडाफोन ग्राहक सेवा के ट्विटर पेज के साथ-साथ @ZubairKh88 की टाइमलाइन की जांच की तो ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

क्या है Vi के 5G की सच्चाई 

गैजेट्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने अब तक किसी भी शहर में 5G सर्विस की शुरुआत नहीं की है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी की ओर से ट्विटर पर दी गई प्रतिक्रिया के मुताबिक वह अभी 5G सर्विस को मुहैया करवाने को लेकर काम कर रही है लेकिन अभी तक कहीं पर भी इसकी शुरुआत नहीं की गई है. 

5G सर्विस को लेकर कुमार मंगलम बिड़ला ने कही थी ये बात

पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 में आदित्य बिड़ला ग्रुप (यूके के वोडाफोन ग्रुप के साथ  वोडाफोन आइडिया की एक प्रमोटर कंपनी) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि वोडाफोन आइडिया जल्द ही अपने 5G सर्विस की शुरुआत करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी थी कि इस सर्विस की शुरुआत कब से की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.