15 अगस्त को Ola लेकर आ रही है Electric Car, यहां जानें सबकुछ 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 14, 2022, 03:36 PM IST

Ola Electric Car: वीडियो को शेयर करते हुए अग्रवाल ने लिखा, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त‘ 15 अगस्त दोपहर 2 बजे मिलते हैं! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पिछले साल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था.

डीएनए हिंदीः ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) 15 अगस्त, 2022 को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार सभी के सामने लाने को तैयार है. कंपनी और उसके सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola CEO Bhavish Agarwal) पिछले कुछ समय से ट्विटर के माध्यम से आगामी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. भाविश अग्रवाल द्वारा शेयर किए गए एक नए टीजर वीडियो में, कोई भी लाल रंग में ओला इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) के दाहिने क्वार्टर पैनल को देख सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए अग्रवाल ने लिखा, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त‘ 15 अगस्त दोपहर 2 बजे मिलते हैं! आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पिछले साल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसके बाद कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो को शोकेस किया.

 

 

 

 

कहा जा रहा है कि आने वाली इलेक्ट्रिक कार ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसी इन-हाउस विकसित तकनीकों से लैस होगी. यह एक बार चार्ज करने के साथ 500 किलोमीटर की दूरी तय करने का अनुमान है. ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बार-बार जानकारी दे रही है. फ्रेश वीडियो दिखाता है कि क्या एक सेडान-शैली की इलेक्ट्रिक कार प्रतीत होती है. यह एक साफ-सुथरी प्रोफाइल को दिखाता है जिसमें बीच में एक मजबूत चरित्र रेखा चल रही है.

 

 

यह भी अफवाह है कि कंपनी 15 अगस्त के इवेंट में दो नए उत्पाद ला सकती है. इनमें ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो के नए कलर वेरिएंट या इसके फ्लैगशिप एस1 प्रो की तुलना में अधिक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हो सकते हैं. ओला ट्विटर पर अब तक बनाए गए ‘ग्रीनेस्ट ईवी‘ को टीज कर रही है जो एस1 प्रो का ग्रीन कलर मॉडल होने की संभावना है. या यह एक नई सुविधा की घोषणा हो सकती है जहां ओला इलेक्ट्रिक कार और इसकी बैटरी सेल विकसित कर सकती है.

ओला इलेक्ट्रिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट के अनुसार‘दो नए रंग? दो नई सुविधाएँ? या दो नई कारें? सिर्फ 2 दिनों में पता करें! 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे केवल http://olaelectric.com पर! भारत, वहां मिलते हैं.

OLA Ola Scooter Ola Electric car independence day