16GB RAM और दमदार Hasselblad कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 11, फटाफट करें बुकिंग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 07, 2023, 09:23 PM IST

Oneplus 11

Oneplus 11 के लॉन्चिंग के साथ इसके प्री-ऑर्डर की भी शुरुआत हो चुकी है और आप Amazon से इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने आखिरकार आज अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को OnePlus Cloud 11 इवेंट में लॉन्च किया है. OnePlus 11 के बेस मॉडल को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इस फोन की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है. स्मार्टफोन 14 फरवरी को पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

भारत में OnePlus 11 की कीमत 

वनप्लस ने 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन को 56,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. वहीं 16GB रैम और  256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है. वनप्लस 11 को भारत में दो रंगों - इटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक में लॉन्च किया गया है जिसके प्री बुकिंग की शुरुआत आज 9 बजे से हो चुकी है. वहीं 14 फरवरी को इसे  Amazon.in, OnePlus.in और देश भर के अन्य पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में  6.7-इंच 2K 120Hz सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन यूजर्स को 60Hz पर भी स्विच करने का ऑप्शन देता है लेकिन 120Hz पर बेस्ट परफॉर्मेंस की गारंटी देता है. इसके प्रोससर की अगर बात की जाए तो वनप्लस 11 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OxygenOS पर चलता है और  कंपनी ने फोन में 4 साल तक अपडेट देने का वादा किया है.

फोन को पावर देने की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसकी अच्छी बात यह है कि चार्जिंग ब्रिक बॉक्स में ही बंडल होकर आती है.

OnePlus 11 का कैमरा 

OnePlus 11 के रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर लगे हैं. कंपनी ने  रियर कैमरा सिस्टम के लिए Hasselblad के साथ पार्टनरशिप जारी रखी है. इन तीनों कैमरों की बात करें तो OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टेली लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर शामिल है. वहीं फ्रंट में डिस्प्ले पर होल पंच के अंदर 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
 

OnePlus OnePlus 11 Tech News Tech News In Hindi