आज के आधुनिक दौर में Open AI के Chat GPT का इस्तेमाल काफी किया जा रहा है. वहीं अपने नए-नए फीचर्स को लेकर ये अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय होता है. अब एक बार फिर Open AI के Chat GPT लोगों के बीच सुर्खियां बटौर रहा है. दरअसल, Open AI अपने Chat GPT के 5वें वर्जन यानी Chat GPT-5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ महीनों के अंदर कंपनी GPT-5 को लॉन्च कर देगी. इससे पहले Open AI ने Chat GPT के अपग्रेडेड वर्जन को मार्च 2023 में लॉन्च किया था.
ये भी पढ़े-Car Mileage Tips: महंगे पेट्रोल-डीजल से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, कम हो जाएगा फ्यूल खर्च
ज्यादा सटीक तरीके से काम करने में सक्षम
पिछले दिनों ओपनएआई चैटजीपीटी के निर्माता ने सर्च इंजन बिंग और डकडकगो पर एक ब्लॉग प्रकाशित किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि कंपनी GPT-4 के अपग्रेडेड वर्जन GPT-5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. GPT-5 को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो मौजूदा एआई टूल में नहीं हैं.
जानकारी के मुताबिक GPT-5 के साथ AI एजेंट्स का सपोर्ट मिलेगा जो अपने आप काम करेगा. इसकी मदद से GPT-5 वाक्यों को पूरा करना, कोड को पढ़ना आदि जैसे कार्यों को सटीक तरीके से करने में सक्षम होगा. इसके अलावा GPT-5 के साथ कंपनी का टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल (Sora) का भी सपोर्ट मिलने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- रामपुर में आजम खान को झटका, उनके करीबी आसिम रजा का नामांकन रद्द
GPT-5 में मिलेगा Sora AI
रिपोर्ट्स के मुताबिक, GPT-5 को जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. GPT-5 की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को कस्टमाइज और शेडयूल भी कर सकते है. हाल ही में Sora को पेश किया गया था. इसकी मदद से किसी भी टेक्स्ट से 1 मिनट तक का वीडियो बनाया जा सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Sora AI को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
हालांकि लोगों के लिए यह फ्री होगा या इसके लिए यूजर्स को कुछ शुल्क देना होगा, अभी तक इस बात की कोई पुष्टी नहीं गई है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि शुरुआत में इसकों फ्री में पेश किया जा सकता है. एक इंटरव्यू के दौरान ओपनएआई के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मू्र्ति ने कहा कि Sora AI को इस साल पब्लिक के लिए लॉन्च किया जाएगा और यह भी संभव है कि आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही यह पब्लिक के लिए पेश हो.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.