5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Oppo A78 5G , जानें कीमत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 16, 2023, 03:11 PM IST

Oppo A78 5G

Oppo A78 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 18 जनवरी, 2023 से शुरू होगी जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और एमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

डीएनए हिंदीः Oppo ने अपना नए स्मार्टफोन Oppo A78 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन एयरटेल, जियो और अन्य 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. इस फोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 18,999 रुपये है.

इस स्मार्टफोन की सेल 18 जनवरी, 2023 से शुरू होगी और ग्राहक इसे ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और एमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक SBI, ICICI, IDFC, OneCard और AU Finance Bank के कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ ले सकते हैं. 

Oppo A78 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Oppo A78 5G में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट और 480 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट से पावर्ड है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

कैमरे की अगर बात की जाए तो Oppo A78 5G में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP के डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में वाटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर 8MP का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है. 

फोन को पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई जो 33w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी के अनुसार इसका SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन को लगभग 60 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर सकता है और भारी उपयोग के साथ 23 घंटे तक चल सकता है. यह चार्जर और टाइप-सी चार्जिंग केबल के साथ आता है. सेंसर की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.