सस्ता हुआ Oppo का 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला नया फोन, जानें कीमत

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Apr 27, 2024, 05:26 PM IST

स्मार्टफोन खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए एक गुड न्यूज है. Oppo रेनो 11 फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती हुई है.

अगर आप भी नया मोबाइल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ओप्पो का फोन अब हमेशा के लिए सस्ता हो गया है. कंपनी ने ओप्पो के Oppo Reno 11 मॉडल के दाम कम कर दिए हैं. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया था. लेकिन अब ये स्टालिश और बेस्ट फीचर वाला फोन कई लोगों के बजट में आ गया है. ओप्पो रेनो 11 फोन दो वेरिएंट्स में आता है. आपको बता दें कि दोनों की कीमत में 2000 रुपये कम किए गए हैं. 

जानें कीमत 
इस फोन को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. ओप्पो रेनो 11 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में आते हैं. लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये थी. लेकिन अब दोनों की कीमत में 2000 रुपये कम हुए हैं. अब ये फोन कई लोगों के लिए बजट फ्रेंडली बन चुका है. 


ये भी पढ़ें-27 मिनट तक गायब रहा Reliance Jio नेटवर्क, ना फोन सिग्नल मिले और ना इंटरनेट कॉलिंग हुई


अब आप ओप्पो रेनो 11 के 8GB+128GB वेरिएंट को 27,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन हैं. वेव ग्रीन और रॉकी ग्रे कलर में एस फोन को खरीदा जा सकता है.

शानदार हैं फोन के फीचर्स
ओप्पो रेनो 11 में 6.7 इंच का डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लसरिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्टोरेज की बात करें तो, बेस मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज है जबकि टॉप-एंड मॉडल में 256 जीबी स्टोरेज है. दोनों ही मॉडल में 8GB रैम भी मिलती है. साथ ही फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर भी दिया गया है.

ओप्पो रेनो 11 की सीरीज खास तौर पर बेहतर कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस है. फोन के ऊपरी हिस्से में स्पीकर के साथ IR Blaster भी है. आपको बता दें कि फोन बेहद स्लिम है, जिसके वजह से फोन को कैरी करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.