आज 12 बजे से शुरू होगी इस धांसू 5G फोन की पहली सेल, खरीदने पर मिलेगा एक नहीं दो-दो डिस्काउंट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 13, 2023, 08:42 AM IST

Poco X5 Pro 5G

Poco X5 Pro 5G की खरीद पर आप कैश डिस्काउंट के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर भी 2000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.

डीएनए हिंदीः Poco ने हाल हीमें  अपने नए स्मार्टफोन Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. स्नैपड्रैगन चिपसेट और 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले इस मिड रेंज डिवाइस की आज से सेल शुरू होने जा रही है जिसे आप आज 12 बजे से खरीद सकते हैं. पहली सेल में इस स्मार्टफोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप इस फोन को मात्र 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की असल कीमत 22,999 रुपये है. 

इसके अलावा आप इस फोन पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड डिस्काउंट भी पा सकते हैं जिसमें American Express, Bank of Baroda और  IDFC FIRST बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर आपको 10 प्रतिशत ( अधिकतम 1000) रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इन ऑफर्स के अलावा आप नो कॉस्ट ईएमआई पर आप इस फोन को 3,645 प्रति महीने की कीमत में खरीद सकते हैं. 

Poco X5 Pro 5G के फीचर्स 

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें 6.67 इंच का Xfinity AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसमें HDR10+ सपोर्ट और टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह फोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें पहला 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और दूसरे में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी और 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ डिवाइस में 5 वॉट का रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया है. 

कैमरे की अगर बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. कंपनी के अनुसार यह कैमरा 30fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित कस्टम MIUI 14 पर चलता है. कंपनी Poco X5 Pro के लिए दो साल के Android OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच की भी सुविधा देगी. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

poco x5 pro 5g poco mobile Poco Smartphone Tech News Tech News In Hindi