डीएनए हिंदीः आज के समय में ऑफिस में काम करते वक्त हम में से ज्यादातर लोग वॉट्सऐप (WhatsApp) को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में लॉगिन कर लेते हैं. लेकिन दिक्कत तब होने लगती है जब कोई हमारे वॉट्सऐप मैसेजेज को पढ़ने के लिए ताका-झांकी करने लगता है. अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपके अलावा आपके बगल में बैठा व्यक्ति भी आपके मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा.
इसके लिए आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में एक एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा और फिर जब भी आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अपना वॉट्सऐप खोलेंगे तो सारे मैसेज ब्लर हो जाएंगे और दूसरा कोई भी व्यक्ति उसे नहीं पढ़ पाएगा. यह मैसेज तब ही दिखेगा जब आप अपने कर्सर को उस चैट पर लेकर जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इस एक्सटेंशन के बारे में सबकुछ और आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं अपने वॉट्सऐप चैट को सिक्योर
- अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप मैसेज कोई भी न पढ़ पाए तो उसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर पर Privacy Extension For WhatsApp Web एक्सटेंशन को सर्च करें.
- इसके बाद Add to chrome पर क्लिक करना होगा और फिर एक पॉपअप खुलेगा जिसमें Add extension पर क्लिक कर इसे ऐड कर सकते हैं.
- ऐसा करने के बाद यह एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउजर में ऐड हो जाएगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इस क्रोम एक्सटेंशन में आपको अलग-अलग तरह के टॉगल मिलेंगे जिसका आप अपनी सुविधा अनुसार चुनाव कर सकते हैं.
- इसके साथ ही आप जिस तरह के मैसेजेज या मीडिया को ब्लर करना चाहते हैं उसके लिए भी आपको ऑप्शन मिल जाएगा और आप टॉगल को ऑन-ऑफ कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं. यह एक बेहतर टूल है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह रिस्की भी हो सकता है क्योंकि इसकी मदद से साइबर हमले को अंजाम दिया जा सकता है. अगर आप इस एस्टेंशन को रिमूव करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए गूगल क्रोम के एक्सटेंशन पर जाकर उसे रिमूव करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.