मात्र 50 रुपये में आपके घर पहुंचेगा PVC Aadhar Card, जानें ऑर्डर करने का स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 18, 2022, 02:43 PM IST

PVC aadhaar card

अगर आप भी अपना PVC Aadhar Card पाना चाहते हैं तो मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसे ऑर्डर कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आज के समय में किसी भी सरकारी सरकारी सुविधा का लाभ लेने या फिर एड्रेस प्रूफ के लिए हमें आधार कार्ड (AADHAAR Card) की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को और बेहतर बनाते हुए  PVC Aadhaar Card पेश किया है.  

इस PVC Aadhaar Card में फोटोग्राफ और एड्रेस के साथ डिजिटली साइन्ड आधार सिक्योर QR कोड दिया गया है. इसके साथ ही काफी हल्का और ड्यूरेबल भी है. इसे आप आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरॉलमेंट आईडी के जरिए हासिल कर सकते हैं. इसमें सिक्योर क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेस्ट, घोस्ट इमेज, इश्यू डेट और प्रिंट डेट और एम्बॉस्ड आधार लोगो मिलेगा. इसे प्राप्त करने के लिए आपको मात्र 50 रुपये देने होंगे जिसमें GST और स्पीड पोस्ट चार्ज शामिल है.

मोबाइल नंबर के जरिए ऐसे ऑर्डर करें PVC आधार कार्ड

कितने दिन में घर पहुंचेगा आपका PVC Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card का रिक्वेस्ट मिलने के बाद UIDAI प्रिंटेड आधार कार्ड को 5 वर्किंग डेज में पोस्टल विभाग के पास पहुंचा देता है. इसके बाद पोस्टल विभाग उसे स्पीड पोस्ट के जरिए आधार कार्ड पर रजिस्टर एड्रेस पर पहुंचा देता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

aadhaar Aadhaar Card Aadhaar card enrollment Tech News Tech News In Hindi