आज दोपहर 12 बजे से होगी Realme 10 4G की पहली सेल, खरीदने पर मिलेगा 1000 रुपये का डिस्काउंट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2023, 06:45 AM IST

Realme 10 4G

Realme 10 4G के 8GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और यह स्मार्टफोन क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

डीएनए हिंदीः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने 9 जनवरी को अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 4G की लॉन्चिंग की थी. इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे होने जा रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म FlipKart और ऑफलाइन स्टोर से आज से खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. 

Realme 10 4G के कीमत की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही ग्राहक ICICI बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन कर इस फोन की खरीद पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं जिसमें इस फोन का बेस मॉडल (4GB+64GB) 12,999 रुपये में मिल जाएगा.

Realme 10 4G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में  90Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो Full-HD+ रेज्योलूशन देता है. इसका टच रिस्पांस रेट 360Hz का है जबकि प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है जो कि इसे आम तौर के स्क्रैचेस से बताता है.स्क्रीन की ब्राइटनेस की बात करें तो फोन में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

Realme 10 4G  में MediaTek G99 प्रोसेसर दिया गया है जो 8GB तक के डायनमिक रैम के साथ आता है जो कि स्टोरेज को वर्चुअल रैम में कन्वर्ट कर देता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 50 परसेंट 28 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. 

कैमरे की अगर बात की जाए तो इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में फोन 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन अल्ट्राबूम स्पीकर के साथ आता है जो कि हाई-क्वालिटी साउंड एक्सपीरियंस देता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Realme Tech News Tech News In Hindi