आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च होगा Realme 10 4G स्मार्टफोन, यहां देखें LIVE

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 09, 2023, 06:44 AM IST

Realme 10 4G

Realme 10 4G में  MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसके साथ इसमें 8GB तक फिजिकल और 8GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा.

डीएनए हिंदीः  रियलमी इंडिया (Realme India) आज अपने नए स्मार्टफोन  Realme 10 4G  को लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ इसके लॉन्चिंग इवेंट को यूट्यूब,फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम भी किया जाएगा. आप कंपनी के यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया पेज पर जाकर फोन के लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

आपको बता दें कि कंपनी पिछले साल ही इस फोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है और भारत में लॉन्च होने वाले Realme 10 4G का लुक और डिजाइन काफी हद दिसम्बर में लॉन्च हुए Realme 10 Pro सीरीज की तरह ही है. नए स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने एक माइक्रोपेज भी तैयार कर दिया है जिसमें फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है. 

Realme 10 4G के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसके साथ ही फोन में पंच होल डिजाइन मिलेगा.  Realme 10 4G में  MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसके साथ इसमें 8GB तक फिजिकल और 8GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ इसमें  128GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा.

Realme का यह फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आ सकता है और फोन को पावर देने के लिए इसमें  5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 33W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Realme Tech News Tech News In Hindi realme 10 pro