Realme 10 4G: रियलमी ने लॉन्च किया सस्ता और बेहतरीन स्मार्टफोन, Redmi से होगा सीधा मुकाबला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 09, 2023, 11:42 PM IST

Realme 10 Series के स्मार्टफोन्स में सबसे सस्ता फोन Realme 10 4G है जिसमें प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक बेहतरीन दिया गया था.

डीएनए हिंदी: भारतीय स्मार्टफोन में दो चाइनीज कंपनियों Xiaomi और Realme के बीच टक्कर हो रही है. दोनों ही बेहतरीन से बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. हाल ही में रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज यानी Realme 10 सीरीज के फोन रियलमी 10 और रियलमी 10 प्रो प्लस (Realme 10 Pro Plus 5G) लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी Realme 10 4G लॉन्च कर दिया है जो कि कम कीमत में काफी दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है. 

Realme ने अपना Realme 10 4G Phone भारतीय बाजार के बजट रेंज के यूजर्स के लिहाज से लॉन्च किया है. जानकारी के मुताबिक इस धांसू फोन का मुकाबला Redmi Note 12 5G से होगा. दोनों ही फोन्स लगभग सेम स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं.

Twitter पर Font होगा चेंज, Musk देने वाले हैं Italic और Bold में ट्वीट का ऑप्शन

Realme 4G Specifications और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Realme 10 4G का डिजाइन Realme 10 Pro की तरह ही है. इस फोन को कंपनी ने White और Rush Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें Full-HD+ रेज्योलूशन के साथ 90Hz AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका टच रिस्पांस रेट 360Hz का है जबकि प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है जो कि इसे आम तौर के स्क्रैचेस से बताता है. 

स्क्रीन की ब्राइटनेस की बात करें तो फोन में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. फोन में MediaTek G99 प्रोसेसर 8GB तक के रैम के साथ दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 0 से 50 परसेंट 28 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. फोन में एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है.

Realme 10 4G Camera की डिटेल्स 

अब फोन के सबसे अहम फीचर यानी कैमरे की बात करें तो इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बिना फोन टच किए लीजिए स्क्रीनशॉट, जानिए क्या है दिलचस्प ट्रिक

Realme 10 4G की क्या है कीमत

Realme 10 4G Price की बात करें तो भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसके टॉप वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ऐसे में  इसकी सबसे बड़ी टक्कर रेडमी 12 प्रो से हो सकती है जो कि सेम रेंज का फोन है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Realme 10 4G Realme 10 Series budget smartphone