Realme 10 Pro Coca-Cola Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 10, 2023, 02:15 PM IST

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola edition

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola edition स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 6nm प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया गया है.

डीएनए हिंदीः  रियलमी (Realme) ने आज अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 Pro 5G Coca-Cola edition को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लॉन्चिंग से पहले ही 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इस स्मार्टफोन की बुकिंग कर ली है. इस फोन को मैट इमिटेशन मेटल प्रॉसेस का इस्तेमाल कर के बनाया गया है और इसके बैक में Coca-Cola का क्रॉप्ड लोगो और कैमेरे के इर्द-गिर्द लाल रिंग दी गई है. 

इस स्मार्टफोन में कोका-कोला का कस्टम यूआई, आइकन पैक, डायनमिक चार्जिंग शीट, रिंगटोन, कोक बबल नोटिफिकेशन टोन, 80 के दशक का कोका कोला कैमरा फिल्टर और बॉटल ओपनिंग शटर साउंड दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कई स्पेशल फीचर दिए गए हैं. 

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola edition  के संभावित फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है जो 30Hz / 48Hz / 50Hz / 60Hz / 90Hz / 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है. इसके साथ इसमें MediaTek Dimensity 1080 6nm प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.Realme 10 Pro 5G Coca-Cola edition एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Realme UI 4 के साथ आता है. 

कैमेर की अगर बात की जाए तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 108 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन को पावर देने के लिए इसमें 33W रैपिड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola edition की कीमत

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मात्र 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है जो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट से 1000 रुपये ज्यादा है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

realme 10 pro Tech News Coca Cola Tech News In Hindi