डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन के अपनी रेंज को बढ़ाते हुए चीनी कंपनी Xiaomi ने Redmi K60 Ultra लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह फोन 24 जीबी तक रैम के साथ आता है. इसके अतिरिक्त, कंपनी फोन को शानदार 144Hz डिस्प्ले के साथ पेश कर रही है. साथ ही, यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 120W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन वाला है. Redmi K60 Ultra, हरे, सफेद और काला तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मौजूद हैं. हालांकि फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है. ऐसा अनुमान है कि भारत में जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. रेडमी और शाओमी के हैंडसेट की मार्केट भारत में शरुआत से दूसरे देशों के मुकाबले अधिक मजबूत रही है.
क्या है Redmi K60 Ultra की कीमत?
चीन में इसकी शुरुआती कीमत 2599 युआन है. यानी भारतीय रुपयों में इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये है. आइए इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डीटेल में जानते हैं. जिससे आप जान पाएं कि फोन में ऐसा क्या खास है.
ये भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S9+ को लेना चाहिए या नहीं जानिए अपने हर सवाल का जवाब
Redmi K60 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2272x1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है. इस फोन का डिस्प्ले 2600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 144Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. बेहतर कलर आउटपुट के लिए कंपनी इसमें PixelWorks X7 चिपसेट भी शामिल किया है. यह फोन 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज और 24GB तक LPDDR5x रैम ऑफर करता है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 + चिपसेट दिया गया है.
आसानी से होंगे AI टास्क
फोन में मीडियाटेक 690 एपीयू भी है जो AI से जुड़े टास्कों को दुगनी रफ्तार से करता है. कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे शामिल दिए हैं. इनमें 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस, 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. इस फोन की बैटरी 5000mAh की है जो 120W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें: इस वजह से दिवालिया होने की कगार पर है चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई
वॉटरप्रूव है ये फोन
यह फोन MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और वाई-फाई 7 जैसे ऑप्शन यूजर को देता है. कंपनी इस फोन में हेडफोन जैक को शामिल नहीं किया है. यह IP68 रेटिंग वाला फोन है जिसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.