50MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 512GB स्टोरेज के साथ कल लॉन्च होगा Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 26, 2022, 07:05 AM IST

Redmi Note 12 Pro Speed Edition Smartphone

Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. इसके साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया जाएगा.

डीएनए हिंदीः रेडमी (Redmi) जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन  Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन Note 12 series में नया एडिशन होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 778G 5G चिपसेट दिया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कुछ और बदलाव भी किए हैं और इसके साथ Xiaomi ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो (Weibo) पर इसके लॉन्च की तारीख भी कन्फर्म कर दी है. 

वीबो पोस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन को 27 दिसम्बर, 2022 को चीनी मार्केट में पेश किया जाएगा. पोस्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसके साथ और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में कैमरा बंप के पास स्क्वायर हाईलाइटेड एरिया है जिसमें रेडमी की ब्रांडिंग की गई है और कंपनी ने इसे ब्रांड-न्यू ग्रीन कलर में टीज किया है. 

रेडमी ने इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से नया लुक देने की कोशिश की है और पोस्ट में अपलोड की गई फोटो में ट्रिपल रियर कैमरा कटआउट और फ्रेम के फ्लैट कॉर्नर को आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि सीपीयू और डिस्प्ले के अलावा फोन में कोई और चेंज नहीं दिखाई देता है. 

Redmi Note 12 Pro के संभावित फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है जो 120Hz रैपिड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB का स्टोरेज देखने को मिल सकता है. यह स्मार्टफोन  Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलेगा और इसमें 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे मिल सकते हैं. हालांकि इन सभी फीचर्स की कंपनी द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.