Reliance Jio ने लॉन्च किया धांसू Prepaid Plan, हर रोज मिलेगा 2GB Data 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 15, 2022, 02:48 PM IST

Reliance Jio New Prepaid Plan: 750 रुपये की कीमत वाला, नया प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता के लिए प्रति दिन 2जीबी मोबाइल डाटा प्रदान करेगा. नया जियो प्लान भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. नए प्लान को माई जियो ऐप पर लिस्ट किया गया है.

डीएनए हिंदी: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स (Reliance Jio New Prepaid Plan) के लिए एक नए रिचार्ज प्लान की घोषणा की है. 750 रुपये की कीमत वाला, नया प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता के लिए प्रति दिन 2जीबी मोबाइल डाटा (2GB Free Data) प्रदान करेगा. नया जियो प्लान भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. नए प्लान को माई जियो ऐप (My Jio App) पर लिस्ट किया गया है. आपको बता दें कि रिलायंस जियो के कई ऐसे प्लांस हैं, जो 2 जीबी डाटा फ्री में दे रहे हैं, लेकिन वो कई दूसरे बेनिफिट्स और वैलिडिटी के साथ आते हैं. 

जियो का 750 रुपये का प्रीपेड प्लान: बेनिफिट 
रिलायंस जियो का नया 750 रुपये प्लान दो अलग-अलग प्लान- 749 रुपये और एक रुपये के कंसोलिडेटिड बेनिफिट के साथ आता है. पहले वाले में यूजर्स को अनलीमिटेड वॉयस कॉलिंग डाटा और मोबाइल डाटा प्रतिदिन 2जीबी की डेली लिमिट के साथ प्रदान किया जाता है. एक बार दैनिक डाटा सीमा समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट की गति 64 केबीपीएस तक कम हो जाएगी. यह जियो ऐप्स की सब्सक्रिप्शन के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस भी प्रदान करता है. दूसरा 1 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के लिए 100 एमबी हाई स्पीड डाटा (इसके बाद 64 केबीपीएस पर असीमित) प्रदान करता है. इसके अलावा, यूजर्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जिसमें जियो सावन, जियो सिनेमा और अन्य शामिल हैं.

SBI ने ऑटो, होम और पर्सनल लोन की ईएमआई ने किया इजाफा, देखें पूरी डिटेल

दूसरे रिलायंस जियो प्लान जिनमें मिलता है 2जीबी डाटा फ्री 
रिलायंस जियो का नया 750 प्लान रुपये 249, 299, 533, 719, 799, 1066 और 2879 प्लान की मौजूदा लिस्ट में शामिल हो जाएगा. ये सभी प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डाटा ऑफर करते हैं. हालांकि, हर प्लान अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट्स के साथ आता है. उदाहरण के लिए, रिलायंस जियो का 249 रुपये के प्लान की वैधता 23 दिनों की है, जबकि 299 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसी तरह, 533 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. दूसरी ओर जियो के 719 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता 84 दिनों की है. रिलायंस जियो के 799 रुपये और 1,066 रुपये प्रीपेड प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 799 रुपये की वैलिडिटी 56 दिनों की है जबकि 1,066 रुपये के प्लान की वैधता 84 दिनों की है. रिलायंस जियो का 2,879 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है.

5जी को लेकर लाल के किले प्राचीर से पीएम मोदी ने दिया बड़ा अपडेट, यहां पढ़ें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.