डीएनए हिंदीः आज के समय में हर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर रहा है. AI की मदद से हम घंटों के काम को मिनटों में करने के साथ उससे जो चाहे करवा सकते हैं. इसीलिए AI के बढ़ते डिमांड को देखते हुए अब दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भी एक बड़ा कदम उठाया है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड नए फीचर का ऐलान किया है. यह AI फीचर आपके आवाज की नकल बनाकर आपकी जगह लोगों से फोन पर बातचीत करेगा.
सैमसंग ने इस फीचर को अपने मोबाइल असिस्टेंट Bixby में जोड़ा है जो यूजर्स के आवाज का AI जेनरेटेड कॉपी क्रिएट कर किसी भी कॉल का जवाब दे देगा. नया 'कस्टम वॉयस क्रिएटर' यूजर्स को अलग-अलग सेंटेंस को रिकॉर्ड कर उसे Bixby को एनेलाइज करने देगा और फिर उनके टोन और वाइस की एक AI जेनरेटेड कॉपी तैयार करने देगा. हालांकि वर्तमान में या फीचर सिर्फ दक्षिण कोरिया में उपलब्ध है और Galaxy S23 सीरीज के यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन स्थितियों में बहुत काम आ सकता है यह फीचर
यह फीचर उन स्थितियों में बहुत काम आएगा जब आप कॉल का उत्तर देने में असमर्थ हों. ऐसे में यदि आप फोन कॉल का उत्तर नहीं दे सकते हैं तो आप इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सेंटेंस लिख सकते हैं और यह AI आपकी आवाज में उसे बोलकर कॉल करने वाले व्यक्ति को जवाब दे देगा. सैमसंग का कहना है कि यह भविष्य में फोन कॉल के अलावा इसे सैमसंग के अन्य चीजों के साथ जोड़ने की भी योजना बना रहा है.
इन स्मार्टफोन्स में कर सकते हैं इस्तेमाल
सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि वॉयस कॉल को लिखित टेक्स्ट में बदलने वाली Bixby टेक्स्ट कॉल फीचर अब अंग्रेजी में कॉल का समर्थन करती है. पिछले साल इस फीचर की शुरुआत कोरियाई भाषा में की गई थी जिसमें यूजर्स कॉल्स का जवाब टाइपिंग के जरिए दे सकते थे और फिर Bixby उसे पढ़कर कॉलर को सुनाता है. टेक्स्ट कॉल न सिर्फ कॉलर को टाइप किए गए मैसेज को पढ़कर सुनाता है बल्कि कॉलर द्वारा कहे गए किसी भी चीज को ट्रांसक्राइब भी कर देता है. इस फीचर का इस्तेमाल Galaxy S23 सीरीज, Z Fold 4 और Z Flip 4 स्मार्टफोन में किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.