WhatsApp पर ऐसे भेजें अपनी प्राइवेट फोटो, बिना पासवर्ड के कोई नहीं कर पाएगा ओपन, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 07, 2023, 10:47 AM IST

WhatsApp

WhatsApp Trick: आप एक ट्रिक की मदद से आसानी से अपने चाहने वालों को पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोटो भेज सकते हैं जिसे सिर्फ पाने वाला व्यक्ति ही देख सकता है.

डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कई ऐसे फीचर लॉन्च करता रहता है जो सिक्योरिटी के लिहाज से काफी कारगर होते हैं. ये फीचर्स न सिर्फ आपके कम्यूनिकेशन या चैटिंग को सिक्योर बनाते हैं बल्कि आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान भेजे गए फोटो को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर के भेज सकते हैं और सिर्फ फोटो को पाने वाला व्यक्ति ही इसे ओपन कर सकेगा, कोई और व्यक्ति इस फोटो को नहीं खोल पाएगा.

आपको बता दें कि यह वॉट्सऐप का ऑफिशियल फीचर नहीं है लेकिन आप एक ट्रिक की मदद से अपने फोटो पर पासवर्ड लगाकर उसे भेज सकते हैं. फोटो को ओपन करने के लिए रिसीवर के पास पासवर्ड होना जरूरी है तभी वो आपके द्वारा भेजे गए फोटो को देख पाएगा. तो चलिए जानते हैं कैसे काम करती है ये ट्रिक...

  • अगर आप फोटो को पासवर्ड से सिक्योर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोटो को डॉक्यूमेंट या पीडीएफ फॉर्मेट में सेंड करना होगा. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से IMG2PDF ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और फिर + बटन पर क्लिक करें. इसके बाद उस इमेज को सिलेक्ट करें जिसे आप पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाना चाहते हैं. 
  • इसके बाद  Create PDF बटन पर क्लिक करें और फिर Password Protection बॉक्स पर क्लिक करें और Enter PDF Filename के आगे फाइल का नाम डालें. ऐसा करने के बाद PDF Password के आगे पासवर्ड डालें और फिर OK बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका फाइल क्रिएट हो जाएगा. 
  • फाइल के आगे मौजूद शेयर बटन पर आपको क्लिक करें और फिर WhatsApp को सिल्के करें और वॉट्सऐप के ओपन होने के बाद उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें जिसे आप फोटो भेजना चाहते हैं और फिर सेंड बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब इस इमेज को खोलने के लिए रिसीवर को पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आपने ऊपर के स्टेप्स को फॉलो कर जो पासवर्ड इस PDF डॉक्यूमेंट के लिए सेट किया है उसे रिसीवर के साथ साझा कर दें और फिर रिसीवर इमेज फाइल को किसी भी पीडीएफ रीडर में ओपन कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः आज शाम होगी OnePlus 11 के साथ कई प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग, जानें कहां देख सकते है LIVE

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.