डीएनए हिंदीः ऑनलाइन फोन डिलीवरी को लेकर आपने कई तरह के फ्रॉड की खबरें सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन कर्नाटक में iPhone डिलीवरी को लेकर हुई घटना आपको झंकझोर कर रख देगी. दरअसल कर्नाटक के हासन जिले एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां 20 साल के व्यक्ति ने पेमेंट करने के लिए पर्याप्त पैसे न होने के कारण iPhone की डिलीवरी करने आए फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, हासन जिले के अर्सेकेरे के लक्ष्मीपुरम के हेमंत दत्ता ने फरवरी की शुरुआत में फ्लिपकार्ट से iPhone ऑर्डर किया था. 7 फरवरी को ई-कॉमर्स साइट डिलीवरी एजेंट हेमंत नाइक फोन देने के लिए आरोपी के घर पहुंचा. जहां फोन देने पर दोनों में पैसे और फोन को खोलने को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दत्ता ने कथित तौर पर नाइक को उसके घर में चाकू से गोद दिया. पुलिस के मुताबिक, दत्ता के हमले के बाद नाइक की मौके पर ही मौत हो गई और दत्ता ने उसके शव को बोरे में छिपा दिया और दो दिन बाद बैग को पास के रेलवे ट्रैक पर रख दिया और उसके बाद शव को पेट्रोल से जला दिया.
हेमंत दत्ता ने क्यूं की हत्या ?
पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय हेमंत दत्ता ने ऑनलाइन एक सेकेंड हैंड फोन ऑर्डर किया था जिसके डिलीवरी का जिम्मा हेमंत नाइक का मिला. इसके बाद हेमंत नाइक तय वक्त पर iPhone की डिलीवरी करने के लिए हेमंत दत्ता के लक्ष्मीपुरम इलाके में स्थित घर पर पहुंच गया और फोन डिलीवरी करते ही 46 हजार रुपये देने को कहा और दरवाजे पर खड़े होकर उसका इंतजार करने लगा. लेकिन हेमंत दत्ता ने उसे किसी बहाने से घर के अंदर बुला लिया और फिर नाइक के अंदर आते ही चाकू लेकर उस पर टूट पड़ा और उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नाइक के गायब होने के बाद उसके भाई मंजू नाइक ने अर्सेकेरे पुलिस स्टेशन में हेमंत नाइक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और फिर 11 फरवरी को अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास से हेमंत नाइक की लाश बरामद की. इसके बाद शनिवार को हेमंत दत्ता को भी अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस ने हेमंत दत्ता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.