Smartphone Tips: फटाफट करें ये काम, सुपरफास्ट स्पीड में चलने लगेगा आपका धीमा Android Phone

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2023, 12:56 PM IST

प्रतीकात्मक फोटो 

अगर आपका भी फोन स्लो है और चलते-चलते रुक जाता है तो ये स्मार्टफोन टिप आपके बेहद काम का हो सकता है.

डीएनए हिंदीः आज के समय में स्मार्टफोन्स हमारे जीवन का वो हिस्सा हैं जिसकी मदद से हमारे सभी काम मिनटों में हो जाते हैं. इसलिए सभी कंपनियों इन दिनों ऐसे स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग कर रही हैं जो टॉप स्पीड पर काम करती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फोन की स्पीड अचानक कम हो जाती है और ऐसे में किसी भी काम को करना बेहद मुश्किल हो जाती है. अगर आप भी इसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका पुराना फोन सुपरफास्ट स्पीड से काम करने लगेगा. 

Google Photos से ट्रैश को करें डिलीट

गूगल फोटोज एक ऐसा ऐप है जो फोन में एक सेकेंडरी गैलरी की तरह काम करता है और फोटोज और वीडियोज को सेव करके रखता है. यह ऐप आपके सभी फोटो और वीडियो को गूगल पर सेव करके रखता है जिससे फोन के खोने पर भी आप अपने डेटा को दोबारा हासिल कर सकते हैं. इसमें एक ट्रैश फोल्डर होता है जहां पर सभी डिलिटेड फाइल्स को 60 दिनों के लिए स्टोर करके रखा जाता है. लेकिन आप इन फाइल्स को तुरंत को डिलीट कर सकते हैं. इससे आपके फोन में ज्यादा स्पेस खाली हो जाएगा और आपके फोन की स्पीड बेहतर हो जाएगी.

File ऐप से ट्रैश को करें रिमूव

Files by Google एक ऐसा ऐप है जिसका लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसा ऐप है जो फाइल मैनेजर के अल्टरनेटिव के तौर पर काम करता है. इसमें भी एक ट्रैश फोल्डर मिलता है जिसमें सभी डिलिटेड फाइल्स जाती हैं. इस फोल्डर में मौजूद फाइल्स को डिलीट होने में भी समय लगता है ऐसे में स्पेस खाली करने के लिए आपको इन्हें भी तुरंत डिलीट करना होगा. इससे भी आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी.

Cached और डाउलोडेड फाइल्स को करें डिलीट

फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आप कैशे और अनचाहे फाइल्स को डिलीट कर दें. कैशे डिलीट करने के लिए सबसे पहले फोन के सेटिंग्स में जाएं और उन ऐप्स को सिलेक्ट करें जिसके कैशे को डिलीट करना चाहते हैं. इससे कैशे डेटा से भरा स्पेस खाली हो जाएगा. इसके अलावा आप आप डाउनलोड फोल्डर से उन फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है. इससे आपके फोन का स्पेस खाली हो जाएगा और फोन की स्पीड भी बढ़ेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Android Smartphone Tech News Tech News In Hindi Android phones