डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. किसी को कॉल करने से लेकर डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो शेयर करने तक हम इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही हम अपने पर्सनल चैट्स भी इसी में करते हैं. ऐसे में इसको सिक्योर रखना बेहद जरूरी है. इसलिए कंपनी भी इसमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का फीचर देती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के बाद भी कई लोग हमारे वॉट्सऐप में सेंधमारी कर हमारे मैसेज को पढ़ लेते हैं.
हम में से ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन हमारी एक चूक के कारण कोई भी हमारे मैसेज को पढ़ सकता है. कई बार कुछ लोग होशियारी से वॉट्सऐप के एक फीचर का इस्तेमाल कर हमारे मैसेजेज को पढ़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि कोई आपके मैसेज को पढ़ रहा है या नहीं और इसके साथ ही आप अपने ऐप सेटिंग्स में बदलाव कर इसे रोक भी सकते हैं.
ऐसे पढ़ते हैं लोग आपके वॉट्सऐप मैसेज
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉट्सऐप वेब (WhatsApp Web) या लिंक डिवाइस फीचर की शुरुआत की है लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं. वे आपके वॉट्सऐप चैट्स को पढ़ने के लिए चुपके से इस फीचर का इस्तेमाल कर अपने डिवाइस में आपके वॉट्सऐप के वेब वर्जन को लॉगिन कर लेते हैं. इससे वे आसानी से आपके चैट्स पर नजर रख सकते हैं.ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि कोई आपके चैट को पढ़ रहा है या आप पर नजर रख रहा है तो आपको अपने वॉट्सऐप में कुछ सेटिंग्स को चेक करना होगा और आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका वॉट्सऐप किसी और डिवाइस में लॉगिन है या नहीं.
ऐसे चेक करें अपनी सेटिंग्स
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप किसी और डिवाइस में लॉगिन है या नहीं तो सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप को ओपन करें और फिर दाहिने ओर टॉप कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें. यहां दिख रहे Linked Devices ऑप्शन पर क्लिक करें. Linked Devices के ऑप्शन के ओपन होने के बाद आप यह देख सकते हैं कि किन-किन डिवाइस में आपके अकाउंट को लॉगिन किया गया है और आप आसानी से उस डिवाइस पर क्लिक कर उसे लॉगआउट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो अनचाहे डिवाइस को रिमूव भी कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.