डीएनए हिंदीः आज से नए साल की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में अगर आप भी साल भर के लिए हर महीने के रिचार्ज की टेंशन से दूर रहना चाहते हैं तो Jio के Happy New Year Offer के तहत मिलने वाले प्लान का लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको साल भर के लिए रिचार्ज कराने की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा और इसके साथ ही आप अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेज का भी मजा ले सकेंगे.
दरअसल जियो ने दिसम्बर 2022 के आखिरी दिनों में हैप्पी न्यू ईयर 2023 (Happy New Offer 2023) ऑफर पेश किया है जिसमें आप प्रतिदिन 2.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत सी सुविधाएं पा सकते हैं. इसके तहत 2023 और 2999 रुपये के प्लान को पेश किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि आपको किस प्लान में कितना लाभ मिलेगा...
Jio का 2023 रुपये वाला प्लान
Jio के 2023 रुपये के प्लान में 252 दिनों के लिए 630GB हाईस्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा. इसमे आप प्रतिदिन 2.5GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाईस्पीड डेटा के खत्म होने के बाद आप 64kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और जियो के सभी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप भी दिया जा रहा है.
Jio का 2999 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान पहले से मौजूद है लेकिन न्यू ईयर ऑफर के तहत इसमें कुछ अपग्रेड किए गए हैं जिसमें आपको 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 75GB एक्स्ट्रा हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा इस प्लान में आपको इस प्लान में आपको साल भर यानी 365 दिनों के लिए 912.5GB डेटा मिलेगा जिसमें आप प्रतिदिन 2.5GB हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाईस्पीड डेटा के खत्म होने के बाद आप 64kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और जियो के सभी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. वहीं अग प्लान में मिलने वाले कुल डेटा और वैलिडिटी की बात की जाए तो इसमें आप 388 दिन की वैलिडिटी और 987.5GB डेटा का लाभ ले सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.