डीएनए हिंदीः टाटा मोटर्स ने अपने Tata Nexon, Tata Harrier और Tata Safari एसयूवी के डार्क एडिशन से पर्दा हटा दिया है. इन तीनों एसयूवी को और भी बेहतरीन फीचर्स और इक्विपमेंट के साथ पेश किया गया है जिसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एक 26.03cm का इंफोटेन्मेंट स्क्रीन और ऑल-न्यू एडाप्टिव यूजर इंटरफेस आदि शामिल हैं. सभी एसयूवी BS6 फेज II उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करती है, जिसमें RDE और E20-अनुरूप इंजन शामिल हैं. कंपनी ने इनके इंजन पावर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.
इसके साथ ही इनके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो डॉर्क एडिशन में ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर एक्सीडेंट अलर्ट और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएँ भी दी गई हैं, लेकिन इसमें एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल नहीं मिलता है. कंपनी ने इन सभी डार्क एडिशन एसयूवी के बुकिंग की शुरुआत कर दी है और ग्राहक मात्र 30000 रुपये देकर ऑथेराइज्ड टाटा डीलरशिप से इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
Nexon, Harrier और Safari डार्क एडिशन के फीचर्स
कंपनी ने Tata Safari और Harrier में कई नए एडवांस फीचर्स को जोड़ा है जिसमें 6 भाषाओं में 200+ वॉयस कमांड, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट्स, 360 सराउंड व्यू सिस्टम, 17.78 सेमी डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एडवांस सेफ्टी के लिए ADAS जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा सफारी में इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4 टाइप से पावर्ड को-ड्राइवर सीट और मूड लाइटिंग के साथ मैजेस्टिक सनरूफ मिलता है.
इन दोनों एसयूवी के अलावा अगर Nexon की बात की जाए तो कंपनी ने डार्क थीम को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी के एक्सटीरियर को बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक कलर दिया है. वहीं इसके फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इन्सर्ट, R16 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स के साथ लाल रंग में फेंडर्स पर #DARK लोगो मिलता है. इसके साथ ही इस एसयूवी के इंटीरियर में कार्नेलियन रेड थीम के साथ लेदर सीट्स, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील, कंसोल और दरवाजों पर रेड एक्सेंट दिया गया है जो इसको और बेहतर बनाता है.
Nexon, Harrier और Safari डार्क एडिशन का इंजन
टाटा ने तीनों एसयूवी को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ पेश किया है जिसमें Tata Harrier और Safari में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इन दोनों एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. वहीं, Tata Nexon 1.2-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो क्रमशः 108bhp और 118bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें एक 6-स्पीड एमटी/एएमटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा.
Nexon, Harrier और Safari डार्क एडिशन की कीमत
कीमत की अगर बात की जाए तो Tata Nexon डार्क एडिशन (पेट्रोल) 12.35 लाख रुपये, टाटा नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन (डीजल)13.70 लाख रुपये, टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन (डीजल) 21.77 लाख रुपये, टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन 7S (डीजल) 22.61 लाख रुपये और टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन 6S (डीजल) की कीमत 22.71 लाख रुपये है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.