ठगों से छुटकारा दिलाने के साथ आपके चैटिंग और कॉलिंग को मजेदार बनाएंगे WhatsApp के ये 3 नए फीचर, जानें डिटेल्स

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 13, 2023, 07:17 AM IST

WhatsApp

आज हम आपको WhatsApp के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है. ये सभी फीचर्स अभी टेस्टिंग मोड में हैं

डीएनए हिंदीः WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर पेश करता रहता है. आने वाले दिनों में कंपनी ऐसे ही कई कमाल के फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये फीचर्स अभी टेस्टिंग मोड में है लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है. ये फीचर्स आपके कई काम को आसान बना देंगे और साथ ही आपको सुरक्षित भी रखेंगे. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो फीचर्स

Silence Unknown Callers

इस फीचर की मदद आप अननोन नंबर्स से आने वाले कॉल्स को म्यूट कर सकेंगे. इसका मतलब है कि आपको अननोन कॉल्स कर के लोग परेशान नहीं कर सकेंगे. 'Silence Unknown Callers' है ऑन करने पर अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स म्यूट हो जाएंगे लेकिन उन्हें नोटिफिकेशन सेंटर और कॉल्स टैब में देखा जा सकेगा. इससे आप यह जान सकेंगे कि उन्हें किसने कॉल किया था और इस फीचर की मदद से फर्जी कॉल्स और ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों से भी छुटकारा पा सकेंगे. 

Schedule Group Calls

इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप कॉल्स को निर्धारित समय के लिए शेड्यूल कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अंडर डेवलपमेंट है और अभी इसे बीटा टेस्टर्स के लिए भी रिलीज नहीं किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक यह ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ एक साथ कॉल करने को बेहद आसान बना देगा. नए फीचर में यूजर्स को मेन्यू में कॉल शेड्यूल करने ऑप्शन दिया जाएगा जिसकी मदद से वो ग्रुप के अन्य सदस्यों के लिए आसानी से कॉल शेड्यूल कर सकेंगे. 

Edit Message

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स बिना किसी टेंशन के भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे.रिपोर्ट के मुताबिक नया एडिट मैसेज फीचर यूजर्स को किसी भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करने की अनुमति देगा. इससे यूजर्स मैसेज में किसी भी गलती को एडिट कर सकेंगे या ओरिजिनल मैसेज में और जानकारी शामिल कर सकेंगे. अगर अभी की बात करें तो वॉट्सऐप यूजर्स को भेजे गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का ऑप्शन देता है. लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने मैसेज को आसानी से एडिट कर सकेंगे और उन्हें डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.