Tinder ने रोल आउट किया नया फीचर, अब यूजर्स सेट कर सकेंगे अपना रिलेशनशिप गोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 18, 2022, 05:32 PM IST

ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म के मामले में Tinder सबसे ज्यादा पॉपुलर माना जाता है. यूजर्स को अब इसमें कुछ और खास फीचर मिलेंगे.

डीएनए हिंदी: युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर माने जाने वाले डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) ने एक बेहतरीन फीचर रोलआउट किया है जिसका नाम रिलेशनशिप गोल्स (Relationship Goals) है. यह नया फीचर यूजर्स को यह बताएगा कि असल में क्या ढूंढ रहे हैं और उन्हें उनकी पसंद का पार्टनर कैसे मिलेगा. कंपनी ने अपने इस नए फीचर को लेकर कहा कि नई सुविधा शुक्रवार से कई देशों में यूजर्स के लिए वैश्विक स्तर पर शुरू हो गई है और 5 जनवरी 2023 तक सभी यूजर्स को यह सर्विस मिलने लगेगी. 

टिंडर की कोर प्रोडक्ट टीम के वाइस प्रेसिडेंट काइल मिलर ने कहा, "सिंगल युवाओं को संख्या प्लेटफॉर्म पर बढ़ी है. वे इस बात को ध्यान देते हैं कि वे किस तरह का पार्टनर चाहते हैं. टिंडर के 72 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि वे ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं जिसे पता हों कि आखिर वे चाहते क्या हैं. वे उन्हीं लोगों को तलाश करते हैं जो कि उनकी सोच के अनुकूल होते हैं.   

उन्होंने कहा कि रिलेशनशिप गोल्स नाम का यह फीचर सदस्यों को उनकी बातचीत पर अधिक नियंत्रण देता हैं और उन्हें अधिक मैच के लिए चीजें सहज बनाता है. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि चुनिंदा बाजारों में फीचर के हालिया परीक्षण से पता चला है कि 50 प्रतिशत से अधिक सदस्यों ने अपने प्रोफाइल में रिलेशनशिप गोल्स जोड़े हैं. कंपनी ने कहा कि जैसा कि सदस्य ऐप पर हैं, वे देख पाएंगे कि उनके प्रोफाइल पर कौन से संभावित मैच चुने गए हैं और सभी सही कारणों से बेहतर कनेक्शन बनाते हैं या नहीं. 

बता दें कि नई सुविधा का उपयोग करने के लिए टिंडर के सदस्यों को अपनी प्रोफ़ाइल सेटिंग्स में टैप करने की आवश्यकता होगी ताकि वे छह गोल्स में से किसी एक विकल्प को चुन सकें. इसमें लॉन्ग-टर्म पार्टनर, लॉन्ग-टर्म, ओपन टू शॉर्ट, शॉर्ट-टर्म, ओपन टू लॉन्ग, शॉर्ट-टर्म फन, नए दोस्त, शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Tinder New Feature online dating