डीएनए हिंदीः हैकर्स ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को हैक कर लिया है. इसके साथ ही इसका नाम बदलकर 'युग लैब' (Yuga Labs) कर दिया गया है. हालांकि हैकिंग के बाद अब तक इस पर कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है. तृणमूल कांग्रेस ने बताया कि उन्होंने ट्विटर को इस हैकिंग की जानकारी दे दी है और इसे फिक्स करने के लिए कहा है.
तृणमूल नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, "अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई है. हम ट्विटर के उन अधिकारियों के संपर्क में हैं जो इस मुद्दे को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने हमें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है."
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों के ट्विटर अकाउंट हैक हो चुके हैं.बीते साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था. इस अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी के पक्ष में ट्वीट किया गया था और साथ ही अकाउंट के बायो को भी बदल दिया गया था. वहीं अक्टूबर में हैकर्स ने तेलुगू देशम पार्टी के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया था. इसके अलावा अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल अकाउंट को हैक किया गया था.
इन बड़ी हस्तियों के अकाउंट को भी किया गया हैक
एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स, बराक ओबामा, जो बिडेन और कान्ये वेस्ट भी उन लोगों में शामिल थे जिनके अकाउंट्स को हैक कर लिया गया था. इसके बाद हैकर्स ने इन अकाउंट्स से क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन का अनुरोध करने वाले ट्वीट किए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.