डीएनए हिंदीः भारतीय बाजार में Pulsar और Apache जैसी स्पोर्ट लुक्स वाली बाइक्स को लोग काफी पसंद करते हैं. यही कारण है कि हर महीने इन दोनों बाइक्स की बिक्री भी काफी ज्यादा होती है. लेकिन आज हम जिस बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं यह बाइक Pulsar और Apache दोनों को कड़ी टक्कर दे रही है. इस बाइक का नाम TVS Raider है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी कीमत भी बेहद कम है.
शानदार फीचर्स से लैस TVS Raider को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और अब यह बाइक पल्सर और अपाचे को कड़ी टक्कर दे रही है. पिछले महीने के बिक्री के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो TVS Raider को कुल 27,233 लोगों ने खरीदा है. वहीं Apache के 28,811 यूनिट्स और Pulsar के कुल 34,307 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इन आंकड़ों के अनुसार अगर बात की जाए TVS Raider के बिक्री की तो एक साल पहले लॉन्च हुई इस बाइक ने पल्सर और अपाचे जैसी बाइक्स को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
TVS Raider की कीमत
आपको बता दें कि भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने TVS Raider के साथ 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की थी. TVS Raider मार्केट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, SmartXonnect मॉडल शामिल है. इसमें ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 85,973 रुपये, फ्रंट डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 93,489 रुपये और SmartXonnect मॉडल की कीमत 99,990 रुपये है. यह सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की है.
TVS Raider के फीचर्स
यह बाइक कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसमें रियल टाइम माइलेज, रेंज, गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ गियर पोजिशन, हेलमेट रिमाइंडर, इको और पावर राइड मोड्स, तीन ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड रिकॉर्डर और फ्यूल गेज के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल है. इसके अलावा बाइक के टॉप मॉडल में वॉयस असिस्ट के साथ 5-इंच टीएफटी कंसोल भी दिया गया है. यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑटो नेविगेशन, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल/मैसेज नोटिफिकेशन और अलर्ट के साथ-साथ क्रिकेट/समाचार अपडेट जैसे कई फीचर्स के साथ आता है. इस बाइक को आप स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो कलर में खरीद सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.