अपने मन से ट्वीट डिलीट करती थी Twitter की टीम, Elon Musk के आने पर हुआ बड़ा खुलासा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 09, 2022, 07:22 PM IST

Twitter को जब से एलन मस्क ने खरीदा है, तब से वे कंपनी के काले कारनामे सामने ला रहे हैं और कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है.

डीएनए हिंदी: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया है. ऐसे में पुराने मैनेजमेंट का खेल अब सभी की समझ मे आने लगा है क्योंकि हर दिन कंपनी के काम करने के तरीके को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. खबरें हैं कि ट्विटर का पुराना मैनेजमेंट उन अकाउंट्स के ट्वीट को तुरंत डिलीट कर देता था जिससे उन्हें समस्या होती थी, या जो ट्वीट उनहें पसंद नहीं आते थे.

इस मामले में दी फ्री प्रेस की एडिटर बारी वाइज ने कुछ ट्वीट में ट्विटर के कारनामों का खुलासा किया है. अहम बात यह है कि ट्विटर ने भी इन ट्वीट्स को रीट्वीट किया है. एलन मस्क पहले ही ट्विटर पर यह चुके हैं कि ट्विटर घड़ल्ले के एक खास विचारधारा का समर्थन करता रहा है और लोगों के अकाउंट्स को अपने मनमाने तरीके से बैन तक करता रहा है.

पुराने मैनेजमेंट ने अकाउंट किए ब्लैकलिस्ट

बारी वाइज ने ट्वीट में बताया है कि ट्विटर के पुराने मैनेजमेंट के कर्मचारियों की एक टीम ट्विटर पर सार्वजनिक तौर पर अपना एजेंडा चलाती थी. यह टीम ही यूज़र्स को ब्‍लैकलिस्‍ट करती थी. ऐसे ट्वीट्स जो पसंद नहीं होते थे, उन्हें ट्रेंड नहीं करने दिया जाता था. ट्विटर अकाउंट्स और यहां की रीच को कम कर दिया जाता था. इस पूरे काम को सीक्रेट तरीके से करता था. खास बात यह है कि ट्विटर अपनी ही नीति के विपरीत जाकर यह तय करता था कि खास विचारधारा के लोग ज्यादा ट्रेंड न करें.

बारी वाइज के यह आरोप काफी खतरनाक हैं. यह दिखाता है कि ट्विटर मैनेजमेंट कैसे लोगों पर रोक लगाता था. इस मुद्दे पर अब ट्विटर का पुराना मैनेजमेंट सामने आया है और उसने कहा है कि बारी वाइज के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. मैनेजमेंट का कहना है कि ऐसा प्रतिबंध का खेल तो कभी हुआ ही नहीं था. हालांकि बारी  वाइज के ट्वीट को रिट्वीट करके ही एलन मस्क ने उनके आरोपों का समर्थन कर दिया है. 

अगर आपके पास है iPhone तो Twitter के लिए एलन मस्क वसूलेंगे ज्यादा रकम

Twitter Blue पर फंसा पेंच

आपको बता दें कि ट्विटर पर एलन मस्क ट्विटर ब्लू नाम की नई पॉलिसी लेकर आए हैं जिसके चलते वे पैसे लेकर ट्विटर के प्रीमियम फीचर्स के साथ ही उन्हें ब्लू टिक का वेरिफिकेशन भी देंगे. हालांकि पिछले दिनों ट्विटर पर कुछ फेक अकाउंट भी वेरिफाई हो गए थे जिसके बाद कंपनी ने अपने इस प्रोसेस को पूरी तरह रोक दिया है. उम्मीद की जा रही है कि नए सल्यूशंस के साथ एक बार फिर यह फीचर शुरू हो जाएगा जिसके बाद लोगों को ब्लू टिक के लिए एक मोटी रकम चुकानी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.