डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर खरीदते ही एकसाथ कई बदलाव हो रहे हैं. ट्विटर के वेरिफाइड हैंडल (Twitter Verified Handle) के लिए पैसे चुकाने की बात भी सामने आई है. इसी बीच ट्विटर के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हैंडल वाले यूजर्स को ईमेल आने लगे हैं. ईमेल में यूजर्स को ब्लू टिक बचाने के बारे में जानकारी दी जा रही है. ब्लू टिक से जुड़े इन ईमेल में तरह-तरह के लिंक भी भेजे जा रहे हैं. कई ईमेल में यह भी कहा जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने ब्लू टिक को बचा सकते हैं. यह सब उन खबरों के बाद शुरू हुआ है जिनमें कहा गया कि आने वाले समय में ब्लू टिक वाले यूजर्स को हर महीने लगभग 20 डॉलर चुकाने होंगे.
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है ट्विटर पर ब्लू टिक पाने का लालच कई लोगों को साइबर क्राइम का शिकार बना रहा है. सैकड़ों लोग संगठित रूप से लोगों को ठग रहे हैं. लोगों से ब्लू टिक के नाम पर हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं. कई बार तो झांसा देकर लोगों से पैसा ले लिया जाता है और उसके बाद पैसा लेने वाला फरार हो जाता है. अब लोगों को ईमेल भेजकर कहा जा रहा है कि वे अपना ब्लू टिक बचाने के लिए संपर्क करें.
यह भी पढ़ें- Instagram Outage: लाखों यूजर्स के अकाउंट खुद हुए लॉगआउट, फिर हो गए सस्पेंड
वेरिफाइड स्टेटस बचाने के लिए आ रहे ईमेल
इन ईमेल में लिंक भेजे जाते हैं जिन पर यूजर्स का पासवर्ड और यूजरनेम ले लिया जाता है. इन ईमेल के सब्जेक्ट 'Twitter Warning' या 'Don't Lose Your Verified Status' जैसे होते हैं जिससे लोगों को इन पर भरोसा हो जाए और लोग क्लिक कर दें. इन ईमेल में कन्फर्म करने के नाम पर लोगों से उनकी संवेदनशील जानकारी ले ली जाती है.
Google ने इस तरह की कई वेबसाइटों और पेजों को डाउन किया है लेकिन अभी भी तरह-तरह से लोगों को ऐसे ईमेल भेजे जा रहे हैं. इन ईमेल की सच्चाई यही है कि ये पूरी तरह से नकली और लोगों को फंसाने के लिए हैं. Twitter की ओर से लोगों को इस तरह के ईमेल नहीं भेजे जाते हैं. अगर आपको भी इस तरह के ईमेल आते हैं तो उनसे बचकर रहें और उन्हें स्पैम में मार्क कर दें.
यह भी पढ़ें- 3 महीने बाद नहीं चलेगी ट्विटर-फेसबुक की मनमानी, नोटिफाई हुए नियम
रिपोर्ट के मुताबिक, 7 नवंबर से ट्विटर वेरिफिकेशन का नया सिस्टम लाया जा सकता है. हालांकि, अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक तारीख नहीं दी गई है. एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर में कॉन्टेंट मॉडरेशन की नई टीम बनाई जाएगी और सस्पेंडेड एकाउंट्स पर वही फैसला लेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.