अब AADHAAR से जुड़े हर सवाल का जवाब देगा यह AI Chatbot 'आधार मित्र', जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 16, 2023, 08:43 AM IST

AADHAAR MITRA

UIDAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग चैटबॉट Aadhaar Mitra लोगों के आधार सेंटर से लेकर कम्पलेंट स्टेटस तक सबकी जानकारी देगा.

डीएनए हिंदीः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) यानी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक नया चैटबॉट लॉन्च किया है. इसका नाम आधार मित्र (Aadhaar Mitra) है और यह आधार कार्ड को रीड कर इससे जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर देगा. इसमें PVC Status रजिस्ट्रेशन, कम्पलेंट्स आदि के स्टेटस को ट्रैक करने में मदद करेगा. 

UIDAI ने एक ऑफिशियल ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह चैटबॉट मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है. आधार मित्र को www.uidai.gov.in/en लिंक से एक्सेस किया जा सकता है. इसके साथ ही UIDAI ने एक QR कोड भी ट्वीट किया है जिसको स्कैन कर चैटबॉट को एक्सेस किया जा सकता है. 

नई डिजिटल AI हेल्प की घोषणा करते हुए UIDAI ने ट्विटर पर लिखा, “#ResidentFirst #UIDAI का नया AI/ML आधारित चैट सपोर्ट अब बेहतर रेसिडेंट इंटरैक्शन के लिए उपलब्ध है! अब रेसिडेंट  #Aadhaar PVC कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं, शिकायतों को दर्ज और ट्रैक कर सकते हैं. #AadhaarMitra के साथ इंटरैक्ट करने के लिए https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं."

इस ट्वीट के साथ UIDAI ने एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें एक क्यूआर कोड शामिल है जिसे स्कैन करके आधार मित्र चैटबॉट से इंटरैक्ट किया जा सकता है.  आपको बता दें, कि क्यूआर कोड UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक करता है जहां एआई चैटबॉट आधार मित्र लाइव है.

Aadhaar Mitra क्या है?

UIDAI ने इस चैटबॉट को वेबसाइट पर यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने और आधार से संबंधित उनकी पूछताछ का जवाब देने के लिए डेवलप किया है. इसमें आप आधार सेंटर लोकेशन, एनरॉलमेंट और स्टेटस अपडेट्स, वेरिफिकेशन, पीवीसी कार्ड ऑर्डर स्टेटस, कम्पलेंट स्टेटस, एनरॉलमेंट सेंटर लोकेशन, अपॉइंटमेंट बुकिंग, वीडियो फ्रेम इंटीग्रेशन आदि की जानकारी पा सकते हैं. यह आपको टेक्स्ट मैसेज और वीडियो के जरिए जानकारी देगा. वर्तमान में यह चैटबॉट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में उपलब्ध है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.