डीएनए हिंदी: नया साल शुरू होने के साथ ही एक बार फिर ईकॉमर्स वेबसाइट पर सेल शुरू हो गई है. अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट पर धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर सैमसंग, एप्पल, शाओमी और वीवो तक के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसा ही एक ऑफर वीवो के एक 20 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है जिसे करीब 5000 रुपये की कीमत के आस-पास खरीदा जा सकता है तो आखिर यह ऑफर आपको कैसे मिलेगा चलिए बताते हैं.
वीवो के T1 5G को 19,999 रुपय को बजाए 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि इस फोन पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है और इसके तहत इसे 5,330 रुपये प्रति महीने की EMI पर इसे घर ला सकते हैं. अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप यह 5जी फोन को सिर्फ 5,330 रुपये देकर घर ला सकते हैं, और बाकी के पैसे हर महीने के हिसाब से दे सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन को 12,350 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.
Reliance Jio ने राजस्थान के इन तीन शहरों में शुरू की 5G सेवा, पढ़ें यहां
Vivo T1 5G के क्या हैं खास फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो Vivo T1 5G में 6.58-इंच का IPS FHD+ डिस्प्ले है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, और 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2.5D कर्व्ड एज के साथ आएगा. ये डिवाइस 2.2GHz क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आएगा.
iPhone फैंस को Apple ने दिया बड़ा झटका, इस साल यह फोन नहीं लॉन्च करेगी कंपनी
कैसा है फोन का कैमरा
Vivo T1 5G में 5-लेयर टर्बो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी. फनटच OS 12.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा. कैमरे की बात करें तो Vivo T1 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, f/1.8 अपर्चर के साथ और दो अन्य 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.