Disney+Hotstar का पासवर्ड मांगने की झंझट खत्म, Vi के इन प्लांस के साथ फ्री में पाएं सब्सक्रिप्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 15, 2023, 07:53 AM IST

Vi Disney+Hotstar Plan

आज हम आपको Vi के ऐसे तीन प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप disney+ hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 5GB डेटा भी पा सकते हैं.

डीएनए हिंदीः Vodafone Idea हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान ऑफर करते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको जिन प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं वो रिचार्ज के मामले में बेहद खास हैं और इसमें disney+ hotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म और अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और SMS का मुफ्त में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी ने इन प्लांस को स्पेशली disney+ hotstar प्लान की कैटेगरी में डाला है और इनके कीमत की शुरुआत मात्र 151 रुपये से होती है. 

आज हम वोडाफोन आइडिया के ऐसे ही तीन प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप न सिर्फ disney+ hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन बल्कि एक्स्ट्रा 5GB डेटा भी पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये प्लान और इसमें आपको क्या-क्या मिलेगा... 

Vi का 499 रुपये वाला प्लान

Vi के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 3GB डेटा और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके साथ इसमें 3 महीने के लिए disney+ hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन और 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है. 

Vi का 399 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2.5GB डेटा, 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें भी आपको 3 महीने के लिए disney+ hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन और 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाएगा. 

इसके अलावा इन दोनों प्लांस में Binge All Night यानी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी डेटा डिडक्शन के इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा, वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 2GB तक का बैकअप डेटा और Vi™ movies and TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.  

vi का 151 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया का यह प्लान एक डेटा प्लान है और इसमें आपको सिर्फ 8GB डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 30 दिनों की होगी. इसके साथ इसमें आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाएगा. बता दें कि इस प्लान में किसी बी तरह के कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.