Volvo C40 BEV: भारत में जल्द लॉन्च होगी वोल्वो की यह इलेक्ट्रिक कार, 2025 तक सभी कारें होंगी EV

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 15, 2023, 11:45 AM IST

Electric Car को लेकर वॉल्वो का प्लान है कि 2025 तक वह भारत में अपनी सभी कारों को EV से अपग्रेड होगा.

डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: स्वीडिश इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी 2025 तक भारत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार बेचने की प्लानिंग कर चुकी है और इसके चलते ही भारत में इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग की जाएगी. पिछले साल ही वोल्वो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को भारत में लॉन्च कर दिया है. वहीं अब कंपनी ने ऐलान किया है कि Volvo C40 BEV को चौथी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. Volvo की प्लानिंग है कि हर साल नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. 

बता दें कि वॉल्वो कार्स के मौजूदा भारतीय पोर्टफोलियो में सेडान एस90 के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज, एसयूवी - एक्ससी90, एक्ससी60 और एक्ससी40 शामिल हैं. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता वोल्वो कार्स 2025 तक भारत में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना बना रही है, जो 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने के अपने वैश्विक लक्ष्य से काफी आगे है. 

184 रुपये में 13 महीने तक करें अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज, मुफ्त डाटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ 

Electric Car को लेकर खास है प्लानिंग

कंपनी 2023 की चौथी तिमाही में अपनी एसयूवी सी40 के इलेक्ट्रिक संस्करण को लॉन्च करने के लिए तैयार है. वोल्वो कार्स प्रमुख, निक कॉनर ने कहा कि कंपनी एक आला खिलाड़ी होने के कारण अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) केवल निर्माता बनने का जोखिम उठा सकती है.

गजब का टैलेंट, मात्र कुछ रुपये में बना दिया Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार, VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह

पावरफुल होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी

Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इस SUV 69 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस होने के कयास है. यह मोटर 402 hp की मैक्सिमम पावर 659 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी. अभी इस गाड़ी से जुड़े अन्य विवरण सामने नहीं आए हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.