डीएनए हिंदीः iQOO ने हाल ही में अपने मिडरेंज स्मार्टफोन iQOO Neo 7 को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो मोबाइल गेमिंग करना पसंद करते हैं. इसके बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग और नए प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो इसे बेहद खास बनाते हैं. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें से 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 33,999 रुपये है. इस फोन को आप फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में एमेजन इंडिया की वेबसाइट और ऐप से खरीद सकते हैं.
iQOO Neo 7 के स्पेसिफिकेशंस
iQOO Neo 7 में 6.7 इंच का Full-HD+ (2400x1080 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12GB तक के रैम के साथ पेयर्ड किया गया है. यह फोन Android 13 पर बेस्ड कंपनी के Funtouch OS 13 पर काम करता है.
कैमरे की अगर बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
iQOO Neo 7 की बैटरी
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन के बॉक्स के साथ टाईप-सी पोर्ट चार्जर भी दिया जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.3, डुअल बैंड Wifi, NFC और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.