WhatsApp Account Ban: अगस्त में वाट्सऐप ने बैन किए 23 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए आखिर क्यों लिया सख्त एक्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 02, 2022, 11:54 AM IST

WhatsApp भारतीय आईटी नियमों के उल्लंघन पर लगतार अकाउंट्स बंद करता रहा है और इस बार कंपनी ने 23 लाख के करीब अकाउंट बंद करने के बात कही है.

डीएनए हिंदी: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. वहीं इस पर भी अपराध से लेकर एजेंडाधारियों की बाढ़ है. ऐसे में कपंनी आईटी नियमों के तहत लगातार संदिग्ध अकाउंट्स को बैन करती रही है. इन्हीं नियमों के तहत Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp ने बताया है कि उसने अगस्त में करीब 23 लाख Accounts को बैन किया है.

दरअसल, वाट्सऐप ने शनिवार बताया है कि उसने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अगस्त महीने में भारत में 23 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के देश में लगभग 50 करोड़ उपयोगकर्ता हैं. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि भारत में अगस्त के महीने में 598 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं जिनके आधार पर कार्रवाई की गई. 

भारत में 5G लॉन्च, Reliance Jio यूजर्स कब कर पाएंगे अपने फोन में 5G का इस्तेमाल?

इस मामले में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "पिछले कुछ वर्षो में हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है. आईटी नियम 2021 के अनुसार WhatsApp ने अगस्त के महीने में 2.3 मिलियन (2,328,000) से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है."

ऐसा नहीं है कि कंपनी ने पहली बार इतने सारे अकाउंट्स को बैन किया है. इससे पहले भी प्लेटफॉर्म ने जुलाई में भारत में लगभग इतने ही आपत्तिजनक खातों पर प्रतिबंध लगाया था और लोगों को नियमों के उल्लंघन न करने की हिदायत दी थी. 

5G Launched in India: आपके लिए जानना जरूरी है इन सवालों के जवाब

आपको बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के तहत वे सभी प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिसमें पांच मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, उन्हें मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है और इसी के तहत WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.