WhatsApp ने अपने नवम्बर महीने के यूजर सेफ्टी रिपोर्ट को रिलीज कर दिया है जिसमें कंपनी ने दावा किया है कि भारत में इसने 37,16,000 वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया है. वॉट्सऐप ने कहा कि इन 37 लाख से ज्यादा अकाउंट्स में से 990,000 अकाउंट्स को बिना किसी यूजर द्वारा रिपोर्ट किए जाने के पहले ही बैन कर दिया गया.
इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार यह डेटा 1 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 का है. ये सभी फोन नंबर भारतीय कोड +91 से शुरू होते हैं और वॉट्सऐप ने यह रिपोर्ट IT नियम, 2021 के आधार पर रिलीज किया है
इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा,
"IT नियम 2021 के अनुसार, हमने नवंबर 2022 के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स द्वारा प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई के साथ-साथ वॉट्सऐप की अपनी निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं.नए मंथली रिपोर्ट में वॉट्सऐप ने नवम्बर में 3.7 मिलियन से ज्यादा अकाउंट को बैन किया है".
whatsApp को मिली 946 शिकायतें
वॉट्सऐप को भारत में नवंबर के महीने में 946 शिकायतें मिलीं और कंपनी ने इनमें से कुल 74 अकाउंट्स पर कार्रवाई की. वॉट्सऐप के अनुसार जिन अकाउंट्स पर कंपनी ने कार्रवाई की उसका मतलब है कि अकाउंट्स को या तो बैन किया गया या फिर मिली शिकायत पर बैन अकाउंट्स को दोबारा शुरू कर दिया गया. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कुछ रिपोर्ट्स को रिव्यू किया गया लेकिन उन्हें 'कार्रवाई' के रूप में शामिल नहीं किया गया है.
बता दें कि अक्टूबर में वॉट्सऐप ने कुल 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया था. कंपनी को कुल 701 रिपोर्ट्स मिलें थे जिसमें से वॉट्सऐप ने 34 पर कार्रवाई की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.