Whatsapp ने भारत में बंद किए 23 लाख अकाउंट, अगला नंबर आपका तो नहीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 01, 2022, 04:11 PM IST

भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी ज्यादा है. कंपनी ने 23,24,000 भारतीय यूजर्स के Whatsapp Account को बंद कर दिया.

 डीएनए हिंदी: मेटा स्वामित्व वाली व्हाट्सएप (Whatsapp) ने आईटी नियम 2021 तहत यूजर्स के 23,24,000 लाख अकाउंट्स को बंद कर दिया. इसकी वजह इन अकाउंट्स का फर्जी होना था.इनकी पहचान व्हाट्सएप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर बहुत ज्यादा मैसेज शेयर किए जाने पर की है. बंद किए जाने वाले सभी व्हाट्सएप खाते भारतीय यूजर्स के हैं. 

दरअसल, हाल ही में मेटा की व्हाट्सएप कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कंपनी ने दावा किया कि उन्होंने 23,24,000 व्हाट्सएप खातों को बंद (Whatsapp Banned Accounts) कर दिया है. यह सभी खाते 1 से 31 अक्टूबर के बीच बंद किए गए हैं. इनमें 8,11,000 खातों को सक्रिय रूप से ब्लॉक किया गया है. व्हॉट्सएप मैसेजिंग एप को अक्टूबर माह में भारत से 701 शिकायतें मिली थी. इन पर कार्रवाई कर कंपनी ने आईटी एक्ट 2021 के नियम अनुसार  महीने की एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें हमने 2.3 मिलियन अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है. 

पढ़ें- Jerry Lawson: जिसने बनाया था वीडियो गेम आज दुनिया कर रही उसे सलाम, गूगल भी हुआ फैन

हर माह पेश करनी होती है रिपोर्ट

बता दें कि आईटी नियम 2021 के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी को हर माह एक रिपोर्ट पेश करनी होगी. इस नियम को आईटी मंत्रालय ने डिजिटल नागरिक अधिकारों के तहत खुले, सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह इंटरनेट की दिशा में इन संशोधनों को अधिसूचित किया है. इसमें कंपनियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी फर्जी या अफवाह भरी चीजें डालने पर उनके अकाउंट्स पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

पढ़ें- मात्र 40,000 में घर ले जाएं 30 से ज्यादा का माइलेज देने वाली Honda City, ये आसान तरीका आएगा काम
 

400 मिलियन लोग भारत में करते हैं व्हाट्सएप का इस्तेमाल

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के भारतीय यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से अधिक है. इसमें लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. इसबीच कंपनी सोशल मीडिया पर एक ही मैसेज को ज्यादा बार शेयर करने से लेकर फर्जी और अफवाह फैलाने वाले अकाउंट्स पर नजर रख रही है. इनकी रिपोर्ट तैयार कर बंद किया जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.