WhatsApp का एक और धांसू फीचर, अब दूसरे डिवाइस से ऐप में लॉगिन करने के लिए लगेगा 6-डिजिट कोड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 22, 2022, 11:56 AM IST

WhatsApp code

WhatsApp के इस फीचर के आने के बाद आपके अकाउंट में आसानी से कोई और लॉगिन नहीं कर पाएगा. इसके साथ ही यह आपके अकाउंट को और सिक्योर बनाएगा.

डीएनए हिंदीः WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स पेश करता रहा है. अब कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर लेकर आई है जिसमें यूजर्स को ऐप में दूसरे डिवाइस से लॉगिन करने पर वॉट्सऐप में ही 6 डिजिट को मिलेगा. अभी इस फीचर को एंड्रॉयड वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

यह फीचर अभी WhatsApp बीटा फॉर एंड्रॉयड के 2.22.17.22 वर्जन में उपलब्ध करवाया गया है.वॉट्सऐप अकाउंटः लॉगिन अप्रूवल को मजबूत बनाने वाले इस फीचर पर कंपनी अभी काम कर रही है. इस फीचर की मदद से आप इस बात को कन्फर्म कर सकेंगे कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में मूव करना चाहते हैं या नहीं. इसके साथ ही यह गलती से 6 डिजिट कोड के शेयर करने के समय भी काम आएगा. 

एक और फीचर लेकर आ रहा है WhatsApp

आपको बता दें कि अगले कुछ दिनों में वॉट्सऐप वेरिफिकेशन  से जुड़ा एक और फीचर लेकर आ रहा है जिसमें आप वॉट्सऐप में ही 6 डिजिट कोड को हासिल कर सकेंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को वेरिफिकेशन शीट में एक नया वेरिफिकेशन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें यूजर्स से पूछा जाएगा कि क्या वे अपने मेन डिवाइस पर 6 डिजिट कोड प्राप्त करना चाहते हैं. यदि यह सर्विस आपके अकाउंट के लिए एक्टिव है तो  6 डिजिट का कोड आपके मेन डिवाइस पर डिलीवर किया जाएगा. हालांकि वॉट्सऐप इस मामले में भी, यूजर्स को 6-डिजिट कोड को प्राइवेट रखने के लिए कहता है. अगर आपने 6 डिजिट का कोड नहीं मांगा है तो आप वेरिफिकेशन शीट को डिसमिस कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि अभी यह फीचर कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए ही रिलीज किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप बीटा फॉ एंड्रॉयड को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और फिर शायद यह फीचर आपको भी इस्तेमाल करने को मिल जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर