डीएनए हिंदीः WhatsApp एक ऐसा ऐप है जिसका दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा रहा है और इस ऐप की मदद से करोड़ों लोग एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं. वैसे तो इस पर किए गए मैसेजे एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं लेकिन आपकी एक गलती आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. दरअसल वॉट्सऐप के एक सिक्योरिटी इश्यू के कारण आपके अकाउंट को कोई और लॉगिन कर इस्तेमाल कर सकता है.
दरअसल फेसबुक मैसेंजर और अन्य ऐप्स की तरह वॉट्सऐप में लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती है. यूजर सिर्फ फोन नंबर के जरिए इसमें लॉगिन कर सकते हैं और यही चीज आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. ऐसा तब होता है जब आप अपना फोन नंबर बदलकर नया नंबर लेते हैं और आपका पुराना नंबर डिसकनेक्ट होकर किसी और को मिल जाता है. ऐसे में यदि आपने अपने वॉट्सऐप अकाउंट को नए नंबर में स्विच नहीं किया तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट आसानी से हाईजैक हो जाएगा. आपके अकाउंट का एक्सेस उस आदमी को मिल जाएगा जिसे आपका पुराना नंबर इश्यू किया गया है. इसका मतलब है कि आपके नंबर पर आने वाले सभी मैसेज, फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को वह व्यक्ति पढ़ सकता है और और उसका रिप्लाई भी कर सकता है.
WhatsApp ने अब तक इसे नहीं किया फिक्स
इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस बात की जानकारी होते हुए भी वॉट्सऐप ने अब तक इस इश्यू को फिक्स नहीं किया है. 2020 में vice के साइबरसिक्योरिटी रिपोर्टर जोसेफ कॉक्स के साथ भी हो चुका है. उन्होंने एक नए नंबर से वॉट्सऐप में साइनअप किया और उन्हें दूसरे के अकाउंट का एक्सेस मिल गया जो अबतक उसी नंबर से जुड़ा हुआ था.
अपने अकाउंट को ऐसे रखें सुरक्षित
अगर आपने हाल ही में नए नंबर पर अपने वॉट्सऐप को स्विच किया है और आपको चिंता हो रही है कि कहीं आपका अकाउंट हाईजैक तो नहीं हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसे आसानी से फिक्स कर सकते हैं. इसमें सबसे सही तरीका यह है कि जब आप अपने पुराने नंबर को बदल रहे हों तो अपने अकाउंट में फोन नंबर को स्विच कर लें. इसके अलावा अकाउंट साइनअप के दौरान आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें 6 डिजिट पिन की जरूर होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.