WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अवतार के जरिए बताएं अपना हाल, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 08, 2022, 01:06 PM IST

WhatsApp ने सभी आईओएस(iOS) और एंड्रॉयड(Android) यूजर्स के लिए 3D Avatars फीचर्स को रोलआउट कर दिया है जिसे आप अपने प्रोफाइल फोटो या कस्टम स्टीकर के तौर

डीएनए हिंदी: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर को पेश किया था जिसमें यूजर्स अपने इंट्रेस्ट के लोगों के साथ जुड़ सकते हैं. इस फीचर को आईओएस(iOS) और एंड्रॉयड(Android) यूजर्स के लिए रोलआउट करने के बाद कंपनी अब एक नए इंट्रेस्टिंग फीचर को पेश किया है जिसका नाम अवतार (Avatars) है. इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स वॉट्सऐप के नए वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद कर सकते हैं. वॉट्सऐप के इस अवतार (Avatars) फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है. वॉट्सऐप के बारे में जानकारी देने वाले Wabetainfo ने इस फीचर के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए अवतार फीचर रोलआउट कर रहा है.

Wabetainfo ने अपने ब्लॉग में बताया कि कंपनी ने अक्टूबर में अवतार फीचर को कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया था जो व्हाट्सऐप के Android 2.22.23.9 और iOS 22.23.0.71 में दिया गया था. लेकिन पिछले सप्ताह व्हाट्सऐप ने इसे स्टेबल वर्जन पर कुछ लकी यूजर्स के लिए पेश किया था जो जल्द ही सभी को मिल जाएगा.

अपने Avatars को बना सकेंगे प्रोफाइल फोटो

कंपनी ने अवतार फीचर को लॉन्च करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा कि अवतार यूजर्स का एक डिजिटल वर्जन होगा जिसे करोड़ों कॉम्बिनेशन के साथ बनाया जा सकता है. इसमें यूजर्स को अलग-अलग हेयरस्टाइल, फेशियल फीचर्स और आउटफिट्स मिलेंगे जिसकी मदद से वे अपने अवतार को क्रिएट कर सकते हैं. यूजर्स अपने अवतार को वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल फोटो के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को 36 अलग-अलग इमोशंस वाले स्टीकर्स मिलेंगे जिसका इस्तेमाल वे प्रोफाइल फोटो की तरह भी कर सकते हैं.

आपको बता दें कि अवतार फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया जा चुका है और आने वाले कुछ दिनों में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:  WhatsApp पर Hindi या अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कैसे टाइप करें? इन Apps को देखें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.