Tech Tips: बिना नंबर सेव किए भेजें WhatsApp Message, जानिए कैसे काम करती है ये ट्रिक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 17, 2022, 01:27 PM IST

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज करना काफी मुश्किल होता है लेकिन आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ट्रिक लेकर आए हैं.

डीएनए हिंदी: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को सबसे बेहतरीन मैसेजिंग ऐप माना जाता है. कंपनी आए दिन बेहतरीन फीचर लाती रहती है. वहीं एक फीचर ऐसा है जो कि यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है लेकिन यह फीचर कंपनी ने अभी तक नहीं दिया है. यह फीचर अनसेव नंबर पर मैसेज भेजने से जुड़ा है. हम किसी व्यक्ति को बिना नंबर सेव किए मैसेज नहीं कर सकते हैं जो कि अजीब है. 

WhatsApp में यदि आपको मैसेज करना होता है तो आपको पहले  उस नंबर को सेव करना होता है. ऐसे में लोगों की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन लीक हो जाती है. उदाहरण के लिए अगर आपने किसी कैब ड्राइवर का नंबर अपनी लोकेशन भेजने के लिए सेव किया हो, फिर आप उसे डिलीट करना भूल जाएं. तब वह बाद तक आपकी व्हाट्सएप डीपी और स्टेटस देख पाएगा और वह फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है. 

भारत में मिलना शुरू हुआ iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, जानें ऑफर

बिना नंबर सेव किए करें WhatsApp Message

ऐसे में यदि आप चाहते हैं तो आप  बिना नंबर सेव किए वाट्सऐप मैसेज कर सकते हैं. आपको इस एक आसान सी ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा. 

खास बात है कि यह तरीका एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के फोन पर काम करता है. इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. इस काम के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है लेकिन यह ट्रिक ऐसी नहीं है.

Realme ने लॉन्च किया सुपरफास्ट प्रोसेसर वाला फोन, पहली सेल में मिलेगा 7,000 का डिस्काउंट

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • अपने फ़ोन का ब्राउज़र खोलें। अब आप इस लिंक को http://wa.me/PhoneNumber एड्रेस बार में पेस्ट कर दें. 
     
  • यहां Phone Number के स्थान पर, आपको देश कोड के साथ फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा.
  • उदाहरण के लिए अगर आप +919911111111 नंबर पर मैसेज करना चाहते हैं तो लिंक http://wa.me/919911111111 हो जाता है. 
  • लिंक टाइप करने के बाद उसे ब्राउजर में ओपन करें. 
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको फ़ोन नंबर के साथ एक Message बटन दिखाई देगा. 
  • इस मैसेज बटन पर टैप करें, जिससे ब्राउजर में WhatsApp वेब वर्जन खुल जाएगा. इसके बाद अब आप बिना नंबर सेव किए ही मैसेज कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.