डीएनए हिंदी: इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp पिछले लंबे समय से बेहतरीन फीचर्स का पर काम कर रहा है और कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में ही डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर भी लॉन्च किया था. ऐसे में अब WhatsApp एक नए फीचर को लेकर आया है जिसमें यूजर्स के डिसअपीयरिंग मैसेज को कभी भी देखा जा सकता है और यह यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर हैं.
दरअसल, पहले यूजर के पास अपने मैसेज डिलीट करने के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का समय रहता था लेकिन इस फीचर के बाद मैसेज कभी भी डिलीट नहीं होगा. WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp एक डिसअपीयरिंग केप्ट मैसेज (Kept Messages) फीचर्स पर काम कर रहा है.
WhatsApp पर आए मैसेज से खाली हो रहा है बैंक अकाउंट, यूजर्स को मिली चेतावनी
डेस्कटॉप पर रोल आउट मैसेज
इस फीचर के बाद मैसज को डिसअपीयरिंग करने के बाद भी देखा जा सकेगा. व्हाट्सएप इस डिसअपीयरिंग केप्ट मैसेज फीचर को एंड्रॉयड, IOS और व्हाट्सएप डेस्कटॉप के लिए रोल आउट करेगा. इस फीचर्स के बाद यूजर डिसअपीयरिंग मोड में किए गए मैसेज को डिलीट होने के बाद भी देख सकेंगे.
अगर खो गया है आपके TV का रिमोट तो जानिए कैसे मोबाइल से कंट्रोल करें टीवी
क्या है फीचर का नाम
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने WhatsApp के इस नए फीचर को Kept Messages नाम दिया है. सभी यूजर अपने कन्वर्सेशन में Kept Messages का यूज कर सकेंगे. हालांकि अभी यह फीचर अपने डेवलपमेंट मोड में है तो इसमें और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो कि यूजर फ्रैंडली हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.