WhatsApp लेकर आया 'Light Mode' का नया फीचर, अंधेरे में भी अब कर सकते हैं Video Call

| Updated: Oct 14, 2024, 11:15 AM IST

Representational Image

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए लो लाइट मोड जोड़ा गया है. इस फीचर की मदद से आप कम रोशनी में भी बेहतर वीडियो कॉल कर पाएंगे. जानिए इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

WhatsApp New Feature: WhatsApp ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग (Video Call) को और भी मजेदार बनाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च (New Feature Launch) किया है. ये फीचर खास तौर पर तब काम आता है, जब आप कम रोशनी में वीडियो कॉल कर रहे होते हैं. इस फीचर को लो लाइट मोड (Low Light Mode) नाम दिया गया है. इस फीचर की मदद से अब आप कम रोशनी में भी आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं. ऐसे यूजर्स जो अक्सर रात के समय या अंधेरे में कॉल करते हैं, उनके लिए ये फीचर बहुत फायदेमंद साबित होगा. लो लाइट मोड आपके वीडियो की ब्राइटनेस को बढ़ा देता है. इससे आपका चेहरा वीडियो कॉल में साफ-साफ दिखाई देगा, भले ही कमरे में रोशनी कम हो.

कैसे काम करता है?
जब आप किसी डिम लाइट या अंधेरे में वीडियो कॉल कर रहे होते हैं, तो ये फीचर आपके चेहरे पर रोशनी बढ़ा देता है. इससे सामने वाला व्यक्ति आपको बिना किसी परेशानी के देख सकता है. इसका मतलब चाहे कमरे में कितनी भी कम रोशनी हो, आप आराम से वीडियो कॉल कर सकते हैं. ये फीचर एंड्रॉयड और iOS (Android and iOS) दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है. विंडोज यूजर्स (Windows Users) को लेकिन इस फीचर के लिए मैन्युअल एडजस्टमेंट (Manual Adjustment) करना होगा.


ये भी पढ़ें:  Google ने पेश किया नया टूल, AI और Deepfake पर लगेगी रोक, जानें कैसे करेगा काम  | DNA HINDI (dnaindia.com)


लो लाइट मोड को ऑन करने का तरीका
लो लाइट मोड को ऑन करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें. फिर किसी से वीडियो कॉल शुरू करें. अपनी वीडियो कॉल स्क्रीन को फुल स्क्रीन में ले जाएं. अब स्क्रीन पर एक छोटा बल्ब आइकन दिखाई देगा. उस पर टैप करें और लो लाइट मोड एक्टिवेट हो जाएगा. अगर आपको इसे बंद करना है, तो फिर से उसी बल्ब आइकन पर टैप करें. इस नए लो लाइट मोड की मदद से अब चाहे रोशनी कम हो या ज्यादा, आपकी वीडियो कॉल्स और भी बेहतरीन होंगी. ये फीचर यूजर्स के अनुभव को और भी खास बना देगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.