WhatsApp पर फोटो वीडियो करते हैं शेयर तभी स्लो हो जाता है फोन, हो रही है दिक्कत तो झट से करें ये काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 22, 2023, 05:23 PM IST

Phone Hang: कभी-कभी फोन अपने आप धीमा पड़ जाता है और यूजर्स को वाट्सऐप यूज करने में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डीएनए हिंदी: WhatsApp एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. इसके जरिए  फोटोज वीडियो और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हैं लेकिन इस मामले में लगातार लोगों को दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है. इसकी वजह यह भी है कि ये फोटोज वीडियो फोन को धीमा तक कर देते हैं अब अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो यह खबर आपके काम की है. 

वाट्सऐप इन तस्वीरों और वीडियो को आपके फोन की गैलरी में डिफ़ॉल्ट रूप से स्टोर करता है. क्या आपने कभी ऐसे में अपने फोन को धीमा होता पाया है. यह समय लेने वाला और एक गलत तरीका है. ऐप के नए अपडेट में संग्रहीत मीडिया पर अधिक कंट्रोल देता है. 

गजब! 90 हजार के बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Samsung का यह फोन, कहीं निकल न जाए मौका

इसके जरिए फोन में सारे गैलरी, डॉक्यूमेंट्स सेव नहीं होंगे. यह सुविधा नए मीडिया को प्रभावित करेगी जो ऑफ या ऑन होने के बाद डाउनलोड हो जाती है. यह पुराने मीडिया पर लागू नहीं होता था जिसके चलते अब यूजर्स को फायदा हो सकता है. आप WhatsApp पर सभी चैट और समूहों के लिए सुविधा को चालू कर सकते हैं या आप इसे विशेष चैट और समूहों के लिए भी चुन सकते हैं. यहाँ एक संक्षिप्त गाइड है.

WhatsApp मीडिया को आपके सभी व्यक्तिगत चैट और ग्रुप्स को सही तरीके से रखा जा सकता है. 

Vodafone Idea के 100 रुपये से कम के 9 प्लांस जिसमें फ्री में मिलेगा डेटा

इसके चलते यूजर्स को फोन के हैंग की प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी और आपको फोन फ्लुएंट हो जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

WhatsApp Phone Hang