डीएनए हिंदीः अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है जिसका नाम 'kept Messages' है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नया kept Messages फीचर यूजर्स के लिए तब काफी मददगार होगा, जब वे ग्रुप चैट में कुछ मैसेज को हमेशा के लिए सभी
दिखाना चाहते हैं. इसका मतलब है कि यूजर द्वारा डिसअपीयरिंग मैसेज ऑन रखने के बावजूद भी यह मैसेज चैट से गायब नहीं होगा.
इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्रुप के सभी मेंबर kept Messages को कंट्रोल कर सकेंगे और कभी भी इसको डिलीट भी कर सकेंगे. यह फीचर तब बेहद काम आ सकता है जब यूजर्स को किसी भी समय अपने महत्वपूर्म मैसेजेज की जांच करने की आवश्यकता हो.अगर अभी की बात करें तो यह फीचर सिर्फ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो WhatsApp Beta वर्जन 2.23.4.10 का इस्तेमाल कर रहे हैं.
क्या है Kept Messages फीचर
WhatsApp कथित तौर पर चैट इन्फो में 'Kept Messages' का एक नया सेक्शन जोड़ने जा रहा है. यह फीचर यूजर्स को डिसअपियरिंग चैट विंडो में सभी के लिए मैसेजेज को स्टोर करने का मौका देगा. इसका मतलब है कि जब यह फीचर कुछ मैसेजेज के लिए इनेबल हो जाएगा तो डिसअपियरिंग मैसेज के ऑन होने के बाद भी सेंडर और रिसीवर को चैट में किसी भी मैसेज को सेव करने का मौका देगा.
एक और बेहतरीन फीचर पर काम कर रहा है वॉट्सऐप
केप्ट मैसेजेज के अलावा वॉट्सऐप भविष्य में वॉयस नोट्स के लिए ट्रांसक्राइब फीचर लाने की भी तैयारी कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को जल्द ही WhatsApp beta के iOS 23.3.0.73 अपडेट में देखा गया है. WABetaInfo ने आने वाले फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रिपोर्ट में कहा कि ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध न होने पर वॉट्सऐप एक इंट्रोडक्शन स्क्रीन जोड़ेगा. शेयर किए गए इमेज के अनुसार, वॉयस नोट में किसी भी शब्द की पहचान न होने पर ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध नहीं होगी.
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सऐप पर वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन हमेशा डिवाइस पर स्थानीय रूप से किया जाएगा. यूजर्स को प्रासंगिक भाषा पैक डाउनलोड करना होगा जिसे वॉट्सऐप या एपल के साथ कभी साझा नहीं किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.