वीडियो और फोटो के बाद अब टेक्स्ट के लिए आएगा WhatsApp का यह धांसू फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 13, 2022, 08:22 AM IST

WhatsApp View Once

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्स्ट मैसेज के लिए 'View Once' फीचर आने के बाद यूजर्स इसके साथ भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप हमेशा से अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर पेश करता रहता है. इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक और फीचर को जोड़ने की प्लानिंग में है. यह फीचर व्यू वंस (View Once) फीचर से जुड़ा हुआ है जो वर्तमान में वीडियो और फोटोज को सपोर्ट देता है. इस फीचर को ऑन कर भेगा गया वीडियो या फोटो रिसीवर द्वारा देखने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है. लेकिन अब कंपनी इस फीचर को टेक्स्ट के लिए भी पेश करने की प्लानिंग कर रही है. इस बात का खुलासा व्हाट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने किया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप टेक्स्ट मैसेज के लिए 'view once' फीचर का एंड्रॉयड पर टेस्ट कर रह है. यह फीचर अभी भी टेस्टिंग मोड में है जिसका मतलब है कि Beta टेस्टर्स अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने हाल ही में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप के 2.22.25.20 वर्जन को पेश किया है. व्हाट्सऐप के इस बीटा वर्जन में  एक फीचर का रेफरेंस मिला है जो यूजर्स को 'व्यू वंस' के साथ टेक्स्ट मैसेज भेजने का मौका देता है.

View Once के साथ भेजे गए मैसेज का नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप एक स्पेशल बटन पर काम कर रहा है जो कि चैट बार के बगल में होगा जहां यूजर्स मैसेज भेजने से पहले टाइप करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बटन में एक लॉक आइकन भी दिखा है जिससे पता चलता है कि रिलीज होने से पहले इसका लुक बदल जाएगा. 

आपको बता दें कि वर्तमान में वॉट्सऐप 'View Once' के साथ भेजे गए वीडियो और इमेज के स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोकता है. लेकिन इस फीचर को ऑन कर के भेजे गए मैसेज को शेयर, फॉरवर्ड, कॉपी या सेव करना भी संभव नहीं है. हालांकि WABetainfo का कहना है कि यह संभव है कि भविष्य के अपडेट में "View Once" मैसेज को देखने पर वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट को भी ब्लॉक कर दे.

WhatsApp ने हाल ही में शुरू की ये नई सर्विस

मेटा-स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड (Android) पर "मैसेज योरसेल्फ" नाम के एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स स्वयं को मैसेज सेंड या फॉर्वर्ड कर सकते हैं. इसमें यूजर्स WhatsApp पर आए अन्य चैट्स से अपने आप को मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं और दूसरे ऐप्स से भी कंटेंट को खुद को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Toll Tax के लिए सरकार के पास है नया प्लान, हाईवे से खत्म होंगे टोल प्लाजा, जानिए कैसे होगी वसूली

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.