डीएनए हिंदीः रिलायंस जियो (Reliance Jio) लगातार 5G सर्विस को लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत 11 अन्य शहरों में लॉन्च किया है. इस सर्विस के लॉन्च होने के साथ कई शहरों में लोग 5G वर्जन का मजा ले सकते हैं. 5G सर्विस को लॉन्च करने के साथ-साथ Jio कई फोन में 5G का सपोर्ट दे रहा है. तो चलिए जानते हैं कि किन शहरों में अभी Jio 5G उपलब्ध है और आप कैसे जान सकते हैं कि आपके शहर में यह सर्विस कब उपलब्ध होगी.
इन शहरों के लोग कर सकते हैं Jio 5G का इस्तेमाल
Jio True 5G अभी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, तिरुमाला और गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में Jio वेलकम ऑफर के साथ उपलब्ध है. इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी (जिसमें मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी के क्षेत्र शामिल हैं) में Jio True 5G लॉन्च किया है.
आपके शहर मे कब आएगी Jio 5G सर्विस ऐसे करें पता
जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी दिसम्बर 2023 तगक हर कस्बे, हर तालुका और हर तहसील में Jio 5G की सर्विस उपलब्ध करवाएगी. अगर आप यह जानने चाहते हैं कि कंपनी कब आपके शहर या कस्बे में 5G सर्विस उपलब्ध करवाएगी तो इस वेबसाइट https://www.jio.com/help/faq/mobile/jio-true-5g/about-5g/when-is-jio5g-network-getting-launched-my-cityarea#/ पर जाकर जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप और जानकारी पाना चाहते हैं तो वेबसाइट पर दिए JioCare बॉट से बात करके भी जानकारी पा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.