आपके शहर में कब लॉन्च होगी Jio की 5G Service, मिनटों में ऐसे पता करें पूरी जानकारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 26, 2022, 10:29 PM IST

रिलायंस जियो देश में तेजी के साथ 5G नेटवर्क को लॉन्च कर रही है जिसके चलते यूजर्स को सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड मिल रही है.

डीएनए हिंदी: देश में 5G नेटवर्क को लेकर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है एय़रटेल से वोडाफोन-आईडिया तक जल्द से जल्द नई सर्विसेज को लॉन्च कर रहा है. इस बीच सबसे तेज काम रिलायंस जियो का चल रहा है. रिलायंस जियो ने भी कई शहरों में 5जी की सुविधा शुरू कर दी है. हालांकि अभी भी जियो यूजर्स को इंतजार है कि कब उनके शहर में 5जी आएगा. आपकी यह समस्या आज हम सॉल्व कर देंगे.

बता दें कि Jio True 5G दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा और गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में Jio वेलकम ऑफर के साथ उपलब्ध है. यहां लोग फ्रीम में बेहतरीन स्पीड वाला 5जी नेटवर्क का मजा मिल रहा है. इसके बावजूद इस नेटवर्क का इंतजार कर रहे हैं.

4 जनवरी को आ रहा है OnePlus 11, देखें कैसा होगा डिजाइन और कितनी होगी कीमत
 
रिलायंस जियो ने हाल ही में बताया कि उसने कोच्चि में Jio True 5G और गुरुवायुर मंदिर परिसर में Jio True 5G संचालित वाई-फाई सेवाएं लॉन्च की हैं. जियो ने कहा है कि वे लगातार आधार पर शहर दर शहर जियो 5जी फुटप्रिंट बढ़ा रहे हैं जिससे यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट का मजा मिल सके. 

Microsoft के कर्मचारी ने ही लीक कर दिया नया फीचर, कंपनी की हुई भारी किरकिरी
 
वहीं जियो ने एक बड़ा ऐलान किया है कि दिसंबर 2023 तक वे अपने देश के हर कस्बे, हर तालुका और हर तहसील में Jio 5G की डिलीवरी कर देंगे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आने वाले एक साल के अंदर देश में जियो के 5G नेटवर्क का जाल बिछ जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर.  और इंस्टाग्राम पर.